Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Connection का खत्म होगा इंतजार, कानपुर में आए 30 हजार सिंगल फेस स्मार्ट मीटर

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 09:50 AM (IST)

    Single Phase Smart Meters कानपुर में बिजली कनेक्शन का इंतज़ार कर रहे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। केस्को को सिंगल फेज के 30 हजार स्मार्ट मीटर मिल गए हैं। इन मीटरों को लगाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। अभी तक सिंगल फेज के स्मार्ट मीटर नहीं थे जिसके कारण उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन मिलने में देरी हो रही थी।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटरों की पहली खेप पहुंच गई है। जागरण

    जागरण संवाददाता,कानपुर। केस्को में सिंगल फेज के स्मार्ट मीटरों की पहली खेप पहुंच चुकी है। कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं की जल्द कनेक्शन मिलना शुरू हो जाएगा। अभी तक सिंगल फेज के स्मार्ट मीटर नहीं थे,जिसके कारण उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन मिलने में देरी हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले तीन फेज के साढ़े चार मीटर आए थे। लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सिंगल फेज के मीटरों की सबसे ज्यादा आवश्कता होती है। सिंगल फेज के मीटर पहुंचने से आवेदकों को राहत मिलेगी। स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान में बीते कई माह से देरी हो रही थी।

    स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी जीनस ने 70 बिंदुओं में उपभोक्ताओं का डेटा एकत्र करना था,लेकिन कंपनी ने केवल 52 बिंदुओं को डेटा एकत्र करने के बाद अगस्त में अभियान शुरू करने का प्रयास किया था,लेकिन जैसे ही उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली,वैसे ही स्मार्ट मीटर लगाने के काम को रोक दिया गया था।

    इसके साथ ही सिंगल फेज के स्मार्ट मीटर नहीं आने से भी उपभोक्ता परेशान थे। केस्को के इंजीनियरों ने बताया कि जीनस कंपनी की ओर से 30 हजार सिंगल फेज के स्मार्ट मीटर आ गए हैं। इनको लगाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को धमकी देने वाला सैफ मांग रहा माफी, बोला- कभी नहीं करूंगा ऐसी गलती

    मौजूदा समय में 1157 नए उपभोक्ताओं ने कनेक्शन के लिए किया आवेदन किया है। स्मार्ट मीटर नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को समय पर कनेक्शन नहीं मिल पा रहे थे।

    6.18 लाख उपभोक्ताओं के घरों में सिंगल व थ्री फेज के मीटर केस्को

    सभी उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगाएगा। अभी शहर के 50 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं। जबकि सिंगल फेज और थ्री फेज के 6.18 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। केस्को अधिकारियों के मुताबिक 693 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है।

    इसे भी पढ़ें-अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज, सजे घाट व वेदियां

    इसके साथ ही 6700 ट्रांसफार्मरों में डीटी मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। अभी 339 ट्रांसफार्मरों में डीटी मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है।

    आइटी विभाग केस्को अधिशासी अभियंता सर्वेश पांडेय ने कहा किनए कनेक्शन के लिए जिन उपभोक्ताओं ने आवेदन किया हैं,उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जीनस कंपनी ने 30 हजार सिंगल फेज व 4500 थ्री फेज स्मार्ट मीटरों की आपूर्ति की गई है।