Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सीएम योगी को धमकी देने वाला सैफ मांग रहा माफी, बोला- कभी नहीं करूंगा ऐसी गलती

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 07:32 AM (IST)

    सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले सैफ उर्फ रियाजुल अंसारी ने माफी मांगी है। इंस्टाग्राम पर लोगों के गुस्से को देखते हुए सैफ ने कमेंट किया कि उसने जो कमेंट किए थे उससे बहुत शर्मिंदा है और वह दिल से माफी मांगता है। हालांकि पुलिस आरोपित के मामा से पूछताछ कर रही है और मुंबई पुलिस को सैफ की लोकेशन और मोबाइल नंबर भेज दिया गया है।

    Hero Image
    सीएम योगी दिया था जान से मारने की धमकी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला सैफ उर्फ रियाजुल अंसारी अब कान पकड़कर माफी मांग रहा है। बोला है, ऐसी गलती फिर कभी नहीं करूंगा। इंस्टाग्राम पर लोगों का गुस्स देखकर सैफ ने कमेंट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने लिखा है कि ''''हम जो कमेंट किए थे, उससे बहुत शर्मिंदा हैं, कान पकड़कर माफी मांगता हूं, अब ऐसा काम नहीं करेंगे, दिल से माफी मांगता हूं, माफ कर दीजिए सभी। हालांकि धमकी देने के बाद पुलिस आरोपित के मामा से पूछताछ करते हुए जांच कर रही है।

    मुंबई के बेंगनबाड़ी के रहने वाले सैफ का यह कमेंट इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है। जिले के पिपराइच कस्बे के वार्ड नंबर 12 में भी उसका पुराना घर है। धमकी देने के बाद सक्रिय हुई जिले की पुलिस ने पिपराइच में रहने वाले सैफ के मामा से मंगलवार को पूछताछ की।

    मामा ने मुंबई स्थित सैफ का ठिकाना, मोबाइल नंबर समेत अहम जानकारी दी। इसके बाद गोरखपुर से मुंबई पुलिस को आरोपी सैफ की लोकेशन और मोबाइल नंबर भेज दिया गया है। जिसके आधार पर सैफ पर मुंबई में ही कार्रवाई होगी।

    इसे भी पढ़ें-गोरक्ष नगर मंडल से भाजपा के सक्रिय सदस्य बने योगी, जारी की गई पहली सूची

    फातिमा शेख की पोस्ट पर किया था कमेंट

    मुंबई की फातिमा खान ने इंटरनेट मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री को हत्या की धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने रविवार दोपहर में फातिमा को हिरासत में ले लिया था। सोमवार को फातिमा के ही इंस्टाग्राम पोस्ट पर सैफ ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैं भी मारूंगा योगी को।

    इसके बाद सैफ के धमकी वाले कमेंट का स्क्रीन शाट लेकर वायस आफ हिंदूज अकाउंट से एक्स पर शेयर कर गोरखपुर पुलिस समेत कई अधिकारियों को कार्रवाई के लिए टैग कर दिया गया। गोरखपुर पुलिस को इसकी जानकारी हुई, तो आनन-फानन में जांच शुरू हुई।

    इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में सेल्फी और रील पर प्रतिबंध, बात नहीं मानी तो होगी कार्रवाई

    पूर्व विधायक इरफान से मिले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय

    महराजगंज जिला कारागार में बंद कानपुर के सीसामऊ विधानसभा के पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी से बुधवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इरफान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

    आगजनी समेत विभिन्न मामलों में अभियुक्त कानपुर के सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार महराजगंज में सजा काट रहे हैं। मुलाकात के लिए बुधवार की दोपहर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय व सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव के साथ बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी पहुंचे।