Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DM Vs CMO विवाद में नया मोड़, स्टे के बाद कुर्सी पर बैठ गए डा. हरिदत्त नेमी, डा उदयनाथ भी मौजूद, पुलिस तैनात

    By Ankush Kumar Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 09 Jul 2025 12:24 PM (IST)

    कानपुर में सीएमओ कुर्सी की जंग को लेकर एक नया मोड़ आ गया है। डीएम से विवाद के बाद हटाए गए सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी कोर्ट से स्टे के बाद कार्यालय पहुंच गए हैं। वहां पर पहले से ही कुर्सी पर डा. उदयनाथ बैठे थे। इसकी सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस तैनात हो गई है।

    Hero Image
    सीएमओ कार्यालय में कुर्सी पर बैठे डा. हरिदत्त नेमी, सामने बैठे डा उदयनाथ। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर के पूर्व सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी और जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. हरिदत्त नेमी को निलंबित किए जाने के आदेश पर रोक लगा दी है। इसके बाद बुधवार सुबह 9:30 बजे निलंबित सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी ने रामादेवी स्थित श्याम कार्यालय में पहुंचकर कुर्सी का कब्जा कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान सीएमओ डाक्टर उदयनाथ उनके पास वाली कुर्सी में ही सीएमओ कार्यालय में बैठे हैं। हालांकि विवाद की आशंका में चकेरी पुलिस बड़ी संख्या में सीएमओ कार्यालय में मौजूद है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur Weather Update Today: कानपुर में घने बादलों का बसेरा, तेज वर्षा का अलर्ट

    14 दिसंबर शहर में ज्वाइनिंग करने वाले सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी और डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह के बीच लगातार विवाद की बात सामने आ रही थी, जिस पर 19 जून को विराम लग गया और तत्कालीन सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन की कार्रवाई के बाद पूर्व सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी ने अपने सरकारी आवास पर पत्रकार वार्ता कर डीएम पर गंभीर आरोप लगाए थे।

    यह भी पढ़ें- डीएम और सीएमओ विवाद के बाद स्वास्थ्य सेवाओं सुधारने को ताबड़तोड़ छापेमारी, 137 कर्मी मिले गायब, अब कार्रवाई

    उन्होंने डीएम पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और भ्रष्टाचार में शामिल होने का दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की बात कही। डीएम और सीएमओ के विवाद में भाजपा का भीतरघात भी सामने आया था। जहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और एमएलसी अरुण पाठक और विधायक सुरेंद्र मैथानी सीएमओ के पक्ष में खड़े हुए थे। वहीं, दूसरी ओर विधायक अभिजीत सिंह सांगा और महेश त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीएम की पैरवी की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner