Kanpur News: बुजुर्ग किसान से 35 लाख रुपये की साइबर ठगी, आरोपियों ने 21 लाख रुपये का ऑनलाइन गेम खेल डाला
पनकी स्थित यूको बैंक में बुजुर्ग को एफडी में ज्यादा ब्याज का झांसा देकर बैंककर्मियों ने उनके खाते से 35 लाख उड़ा दिये थे। जिसमें पीड़ित की तहरीर पर छह कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने प्रकरण में मुख्य आरोपित पीयूष पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस विवेचना में पता चला कि पीयूष ने 35 लाख में से 21 लाख ऑनलाइन गेम खेलकर उड़ा डाला।

जागरण संवाददाता, कानपुर। पनकी स्थित यूको बैंक में बुजुर्ग को एफडी में ज्यादा ब्याज का झांसा देकर बैंककर्मियों ने उनके खाते से 35 लाख रुपये पार कर दिये थे। जिसमें पीड़ित की तहरीर पर छह कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने प्रकरण में मुख्य आरोपित पीयूष पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
21 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में उड़ाए
पनकी थाना प्रभारी की विवेचना में पता चला कि पीयूष ने 35 लाख रुपये में से 21 लाख रुपये तो ऑनलाइन गेम खेलकर ही उड़ा डाले हैं। इस पर बुधवार को कोर्ट से अनुमति लेकर उन्होंने आरोपित से जेल में जाकर पूछताछ की। सचेंडी के भौती प्रतापपुर निवासी किसान भगवानदास अवस्थी को खेत बेचने से 35 लाख रुपये मिले थे। जिसे उन्होंने पनकी की गंगागंज स्थित यूको बैंक शाखा में जमा करवाया था।
आरोप है कि बैंककर्मी अनिल कुमार शुक्ला, शशांक दीक्षित, पीयूष पांडेय, कैशियर और दो अन्य लोगों ने उन्हें झांसा दिया कि अगर पूरी रकम की एफडी कर देंगे तो वरिष्ठ नागरिक होने के नाते उन्हें ज्यादा ब्याज मिलेगा।आरोपितों ने धोखे से उनसे कई चेकों में हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिए और रकम पार कर दी।
एक महीने पहले दर्ज हुआ था मुकदमा
पिछले महीने जब वह पौत्र गौरव और सौरभ के साथ बैंक पहुंचे तो पता चला कि पूरी रकम पार हो चुकी है। भगवानदास ने एफडी के दस्तावेज मांगे तो उन्हें गाली-गलौज करके भगा दिया। इस पर उन्होंने पनकी थाने में आरोपितों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
प्रकरण की जांच थाना प्रभारी रत्नेश सिंह कर रहे है विवेचना के दौरान उन्होंने रकम बरामदगी के प्रयास किए तो पता चला कि मुख्य आरोपित पीयूष पांडेय ने ठगी के 35 लाख में से 21 लाख रुपये की रकम ऑनलाइन गेम के नाम पर ही उड़ा डाली है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पीयूष ने 21 लाख रुपये ऑनलाइन गेम के नाम पर उड़ा दिए हैं जेल में जाकर उससे पूछताछ की गई है कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा। गुरुवार को भी जेल में पूछताछ की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।