Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akhilesh Dubey Case: अखिलेश दुबे के लिए दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:25 PM (IST)

    Akhilesh Dubey Case कानपुर में वकील से रंगदारी मांगने के आरोप में कन्नौज निवासी अमिता यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि अमिता ने वकील को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाया था और मुकदमे वापस लेने के लिए रंगदारी मांगी थी। पुलिस का दावा है कि अमिता के संबंध पप्पू स्मार्ट गिरोह से हैं और उससे पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    Akhilesh Dubey Case: कन्नौज निवासी पकड़ी गई महिला।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे और माफिया पप्पू स्मार्ट के लिए विरोधियों पर दुष्कर्म व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने वाली कन्नौज निवासी अमिता यादव को रविवार पुलिस ने कन्नौज से गिरफ्तार कर लिया। अमिता को गिरफ्तार कर कानपुर लाया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और माना जा रहा है कि इसमें गिरोह से जुड़े कई कारनामे सामने आएंगे। अमिता यादव के खिलाफ पिछले दिनों ही एक वकील ने दुष्कर्म में फंसाकर रंगदारी वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल बंगला निवासी अधिवक्ता ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि उसन राजा ययाति के ऐतिहासिक किले एवं लोक निर्माण विभाग की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले गिरोह, जिसमें हिस्ट्रीशीटर मोहमद आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट आदि शामिल थे के विरुद्ध वर्ष 2015 व 2017 में व्हिसिल ब्लोअर के रूप में मुकदमे दर्ज करवाये थे। दोनों मुकदमों में विवेचना के बाद चार्जशीट लगाई गई है।

    इससे नाराज गिरोह के सदस्यों पप्पू स्मार्ट, आमिर, बिच्छू, शोएब उर्फ पप्पी, पप्पू स्मार्ठ के बेटे मो. जैन कालिया, फराज, रामेन्द्र उर्फ गुड्डू, हर्षित यादव ने मुख्य सरगना अखिलेश दुबे के साथ मिलकर कई बार अखिलेश दुबे के आफिस बुलाकर जान से मारने और झूठे दुष्कर्म के के मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी थी। जब वह नहीं मानें तो पेशेवर महिलाओं अर्चना पुत्री मेवा लाल तथा अमिता पुत्री राजेन्द्र की तहरीर पर वाया अदालत के आदेश से उनके खिलाफ दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए। जबकि वह दोनों से कभी नहीं मिले।

    आरोप है कि दोनों मुकदमों के वकील महेश गुप्ता और ओसामा आमिर ने उनसे संपर्क किया और मुकदमों को समाप्त कराने एवं जेल जाने से बचने के के लिए दस लाख रुपये मांगे। इस दौरान डरकर उन्होंने आरोपितों को एक लाख रुपये की रंगदारी दी और शेष पैसा बाद में देने को कहा। वहीं पुलिस ने भी इन दाेनों मुकदमा में जांच के बाद अंतिम आख्या प्रेषित की और उन्हें बेगुनाह माना।

    कोतवाली प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि पुलिस ने कन्नौज के थाना ठठिया के गांव भकरोली निवासी 40 वर्षीय अमिता यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे उसके घर से ही पकड़ा गया। आरोपित महिला ने पूछताछ की जा रही है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: अखिलेश के सहयोगियों ने दी धमकी, पुलिस आयुक्त का तो तबादला हुआ, अब तुम्हें कौन बचाएगा