Kanpur News: ट्रेन के इंजन के अंदर बनाई रील, गिरफ्तार, मददगार सीनियर टेक्नीशियन निलंबित
कानपुर में ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रील बनाने के आरोप में अंकित चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि वीडियो चार साल पहले का है और इसमें रेलवे के सीनियर टेक्नीशियन अजीत सिंह की मिलीभगत थी जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। ट्रेन के इंजन में चढ़कर रील बनाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। यही नहीं उसके मददगार सीनियर टेक्नीशियन पर भी कार्रवाई कर दी गई। उसे निलंबित कर दिया गया। साथ ही रील बनाने वाले को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित करने वाले आरोपित अंकित चंदौली को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने लापरवाही बरतने वाले रेलवे के सीनियर टेक्नीशियन को निलंबित कर दिया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रचलित वीडियो चार साल पहले का है।
काकादेव के शास्त्री नगर निवासी अंकित सिंह चंदौली नाम के युवक का चार दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रचलित हुआ था। जिसमें वह ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रील बनाने के साथ ही उसे आपरेट करता नजर आ रहा है। हालांकि पूर्व में जीआरपी और आरपीएफ ने खंडन करते हुए कहा था कि यह वीडियो कानपुर क्षेत्र का नहीं है। अंकित सिंह चंदौली द्वारा रील बनाए जाने के मामले को कमिश्रनेट पुलिस ने भी ने गंभीरता से लिया और इसकी जांच की।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बाढ़-बारिश और हाहाकार, चित्रकूट और औरैया में चार लोगों की मौत, कानपुर में गंगा ने बढ़ाई बैचेनी
गुरुवार देर रात काकादेव पुलिस ने अंकित चंदौली को शास्त्री नगर से गिरफ्तार कर लिया। अंकित चंदौली के मुहल्ले में ही रहने वाले अजीत सिंह अनवरगंज स्थित लोकोशेड में सीनियर टेक्नीशियन हैं। जान पहचान होने के चलते करीब चार साल पहले वह अनवरगंज गया था जहां अजीत सिंह की मौजूदगी में उसने ट्रेन के इंजन में चढ़कर रील बनाई और उसे अब इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया।
इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि अंकित चंदौली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।