कल्याणपुर का भूमाफिया नेगी उन्नाव से गिरफ्तार, करोड़ों रुपये हड़पने से जुड़े मामले में है आरोपित
भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी जो लोगों को फ्लैट और दुकानें बेचने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़प चुका है को पुलिस ने उन्नाव से गिरफ्तार किया। सर्विलांस टीम की मदद से उसे पकड़ा गया। आरोपी नेगी अधिवक्ताओं के साथ उन्नाव जा रहा था। उसके खिलाफ आपरेशन महाकाल के तहत 10 मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी भूमाफियाओं के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। लोगों को फ्लैट और दुकानें बेचने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोपित भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी को पुलिस ने उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया। वह तीन अधिवक्ताओं के साथ उन्नाव जा रहा था। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने उसे ट्रेस किया। आपरेशन महाकाल में ही उसके खिलाफ अब तक 10 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ बढ़ते मुकदमों के बाद अब उसकी तलाश भी पुलिस ने तेज कर दी थी। उसका मोबाइल फोन नंबर बंद होने पर पुलिस ने उसके नंबर की काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकलवाई गई। इसके बाद उसके व उसके परिवार-रिश्तेदारों के कई नंबरों को सर्विलांस पर लगाया, जिससे वह किसी से भी संपर्क करे तो उसे दबोचा जा सके।
केशवपुरम के आवास विकास-एक कैलाश विहार निवासी भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी खुद को रीयल इस्टेट डेवलपर बता लोगों को अपने प्रोजेक्ट में फंसाता है। वह व्यावसायिक व आवासीय जगह दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। जिस तरह से उसके खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने, चेक बाउंस कराने जैसे मुकदमों की संख्या बढ़ी है। उससे वह शहर में ठगों का बादशाह माना जा रहा है।
आपरेशन महाकाल में ही उसके खिलाफ अब तक 10 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जबकि एक दर्जन शिकायतों की अभी जांच चल रही है। मुकदमों के वादी का कहना है कि इतनी बड़ी ठगी करने का आरोपित अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जबकि एक या दो मुकदमों के ही आरोपितों को पुलिस जेल भेज देती है। पीड़ित इसकी वजह नेगी पर प्रभावी लोगों का संरक्षण होना मान रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।