Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video Viral: कल्याणपुर में कार खड़ी करके नशेबाजी, लहराया तमंचा, क्षेत्र के लोगों ने पकड़ पीटा, निकाली दबंगई

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:59 PM (IST)

    कानपुर के कल्याणपुर में गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान ने तमंचा लहराकर धमकी दी और तलवार व हॉकी से हमले की कोशिश की। लोगों ने उसे पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया जबकि तीन भाग गए। पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया है और आरोपियों से तमंचा तलवार हॉकी बरामद की है।

    Hero Image
    गाड़ी हटाने के विवाद में तमंचा लहराता प्रशांत सिंह। वीडियो ग्रैब

    संवाद सहयोगी, जागरण, कल्याणपुर(कानपुर)। नानकारी में गाड़ी हटाने को लेकर बुधवार दोपहर दो पक्षों में विवाद हो गया। सेवानिवृत्त बीएसएफ के जवान और उसके साथियों ने दूसरे पक्ष के जीजा-साले को तलवार व हाकी से हमला करने का भी प्रयास किया। बीएसएफ जवान तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी देता रहा। ये देख मुहल्ले के लोग दौड़े तो अन्य आरोपित तो भाग गए,लेकिन सेवानिवृत्त बीएसएफ का जवान दबोच लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका तमंचा लिए फोटो भी प्रचलित हुआ। लोगों ने उसे पीटकर पुलिस को सौंपा। वहीं पुलिस ने दूसरे आरोपित को उसके घर से दबोचा। आरोपित की स्कार्पियो कार भी सीज की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। 

    नारामऊ निवासी अनुज द्विवेदी के मुताबिक जीजा अरुण कुमार मिश्रा की कल्याणपुर के नानकारी स्थित गुप्ता होटल के पास जिम है। बुधवार दोपहर वह कार से जिम जा रहे थे। जिम के पास ही सड़क पर मुहल्ले के सेवानिवृत्त बीएसएफ के जवान प्रशांत सिंह राठौर की सत्ताधारी दल का स्टीकर लगी स्कार्पियो कार खड़ी थी, जिसमें वह शैलेंद्र, धर्मेंद्र सिंह राठौर व अन्य लोगों के साथ शराब पी रहा था। वे लोग प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं।

    उन्होंने उनकी कार किनारे कराने के लिए कई बार हार्न बजाया लेकिन वे लोग अनसुना करते रहे। अनुज के मुताबिक, इस पर वह कार से उतरे और प्रशांत से नाराजगी जताई। कुछ ही देर में नशे में धुत प्रशांत तमंचा लहराते हुए जिम के बाहर गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर सभी हाकी-तलवार लेकर उन दोनों पर हमले का प्रयास करने लगे।

    प्रशांत ने तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी दी। ये सब देख मुहल्ले के लोगों ने तमंचा छीनकर प्रशांत को पीट दिया। मारपीट देख उसके अन्य साथी भागने लगे, लेकिन तब तक पुलिस पहुंच गई। कार में शैलेंद्र सिंह नशे में धुत बैठा मिला था। कार में ही बीयर, शराब की बोतल, तलवार, हाकी भी थी, जिसका वीडियो भी लोगों ने बनाया, लेकिन पुलिस पकड़े गए प्रशांत से पूछताछ करती रही।

    इसीबीच शैलेंद्र भी भाग निकला। हालांकि पुलिस टीम ने उसके घर दबिश देकर दबोच लिया। कार भी बरामद कर सीज कर दी गई। घटना से जुड़े कई वीडियो प्रचलित हुए। हालांकि दैनिक जागरण प्रचलित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार कर कार सीज की गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: बेवफा पति..... अवैध संबंध और आपत्तिजनक चैट देख पत्नी ने दे दी जान