Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री कृपया ध्यान दें! अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें निरस्त, यात्रियों की बढ़ेगी समस्या

    By shiva awasthiEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 09:26 PM (IST)

    रेलवे ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली अजमेर सियालदह एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें अक्टूबर के आखिर व नवंबर के पहले सप्ताह में अलग-अलग दिन निरस्त की हैं। इससे यात्रियों की मुश्किल बढ़ेगी। गुरुवार को ही कई यात्री टिकट वापस लौटने का प्रयास करते दिखे। त्योहार के समय समस्या बढ़ सकती है। रेलवे अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को मुश्किल हो सकती है।

    Hero Image
    रेल प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनें निरस्त की हैं।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। रेल प्रशासन ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली अजमेर सियालदह एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें अक्टूबर के आखिर व नवंबर के पहले सप्ताह में अलग-अलग दिन निरस्त की हैं। इससे यात्रियों की मुश्किल बढ़ेगी। गुरुवार को ही कई यात्री टिकट वापस लौटने का प्रयास करते दिखे। त्योहार के समय समस्या बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के फुलेरा से गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक दोहरीकरण का काम कराया जा रहा है। इसे लेकर ट्रेन संख्या 12395 राजेंद्र नगर अजमेर जियारत एक्सप्रेस एक नवंबर, 12396 अजमेर राजेंद्र नगर जियारत एक्सप्रेस तीन नवंबर, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस चार नवंबर, 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस तीन नवंबर।

    यह भी पढ़ें: Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे से जुड़ी बड़ी खबर, अब सरकार बना रही ये योजना

    14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी 30 अक्टूबर व दो नवंबर, 14864 जोधपुर वाराणसी सिटी 29, 30 अक्टूबर व तीन नवंबर, 14866 जोधपुर वाराणसी सिटी एक्सप्रेस एक नवंबर, 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस 30 अक्टूबर, एक व चार नवंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस 31 अक्टूबर व तीन नवंबर व 14865 वाराणसी सिटी जोधपुर एक्सप्रेस दो नवंबर को नहीं चलेगी।

    यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में 2700 डाक्टर होंगे बर्खास्त! योगी सरकार ने तैयार कर ली लिस्ट- यह है बड़ी वजह