Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे से जुड़ी बड़ी खबर, अब सरकार बना रही ये योजना

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 08:40 PM (IST)

    हैदरिया में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बिहार को जोड़ने वाले सीधे ताड़ीघाट-बारा हाईवे को आपस में कनेक्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे गंगा पर पुल का निर्माण कराकर ताड़ीघाट-बारा हाईवे को बारा के समीप जोड़ने की योजना है।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। Purvanchal Expressway News: जनपद में एनएच का जाल बिछा रही सरकार की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे गंगा पर पुल का निर्माण कराकर ताड़ीघाट-बारा हाईवे को बारा के समीप जोड़ने की योजना है। इसके लिए डीपीआर तैयार करने के लिए मंजूरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदरिया में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बिहार को जोड़ने वाले सीधे ताड़ीघाट-बारा हाईवे को आपस में कनेक्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पूर्वी उत्तर प्रदेश के जीएम (टेक्नीकल) एमके बंसल ने इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए धनराशि की मंजूरी दी है।

    13 KM लंबे इस मार्ग के लिए गंगा पर बनाया जाएगा पुल

    13 किमी लंबे इस मार्ग के लिए गंगा पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। इस मार्ग के बनने से गंगा पार का इलाका सीधे बिहार और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवारों ने कार को दौड़ाया, स्टंटबाजों पर सख्त हुआ यूपीडा

    पर‍ियोजना को भारत सरकार ने दी मंजूरी

    उधर, एनएचएआई आजमगढ़ के परियोजना निदेशक एसपी पाठक ने बताया कि उक्त परियोजना को भारत सरकार ने मंजूरी दी है। डीपीआर बनाने के लिए रुपये मिल चुके हैं।जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने का आदेश प्राप्त हुआ है।डीपीआर बनने के बाद इसके लिए डीपीआर के अनुसार धन अमुक्त होगा, और उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। टेंडर होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।