Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवारों ने कार को दौड़ाया, स्टंटबाजों पर सख्त हुआ यूपीडा
Purvanchal Expressway पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बाइक सवारों के एक कार चालक को दौड़ाने और हमला करने की कोशिश करने की शिकायत के बाद यूपीडा स्टंटबाजों पर ...और पढ़ें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। एक्सप्रेस-वे पर बाइकर्स स्टंटबाजों के कारनामों को यूपीडा ने गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाए हैं। हाल ही में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कुछ बाइकर्स स्टंटबाजों के ग्रुप को लेकर इंटरनेट मीडिया पर जारी पोस्ट के प्रकरण में यूपीडा द्वारा लखनऊ से गाजीपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से संबंधित सभी जिलों के पुलिस कमिश्नर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने का अनुरोध किया गया है।
बाइकर्स को चिह्नित करने और यूपीडा सुरक्षा कर्मियों की शिथिलता की जांच की बात भी यूपीडा ने कही है। बता दें कि सौरभ चतुर्वेदी द्वारा इंटरनेट मीडिया पर इस संदर्भ में शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि कुछ बाइकर्स ने उनका पीछा किया। लोहे की राड से उनकी कार पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान कई किलोमीटर चलने के बाद भी उन्हें कोई सहायता प्राप्त नहीं है।
सौरभ ने यूपीडा कर्मियों से की थी शिकायत
सौरभ ने अपनी शिकायत में बताया था कि ये घटना लगभग शाम सात बजे की है और पहली बार उस बाइकसवार से सामना होने के 15 मिनट के भीतर हम टोलप्लाजा पर पहुंच गए। वहां रुककर हमने कार्मिकों से यूपीडा के प्रतिनिधियों के बारे में पूछा जिनसे इसके बारे में बता सकें। क्योंकि, यहां भी हमारी सोंच यही थी कि अभी तुरंत की घटना है और ये लोग जाकर उन्हें पकड़ लेंगे।
यूपीडा के गश्ती वाहन के लोग अंदर एक जगह बैठे थे.. वहां उनसे पूरी घटना बताई गई तो उन्होंने बताया कि बाइक से छिनैती के पर्यास की ये एक सप्ताह के भीतर की दूसरी घटना है। कोई गिरोह है जो इस क्षेत्र में सक्रिय है। हमने उनसे शिकायत दर्ज करने को कहा तो उनका कहना था कि वो क्षेत्र उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता है, इसके लिए हमें 254 किलोमीटर पर जाकर शिकायत करनी पड़ेगी। मैंने कहा कि 265 पर हमारे साथ लूट का प्रयास हुआ और फिर हम 254 पर इसकी शिकायत दर्ज कराने जाएं??

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।