यूपी के इन जिलों में 2700 डाक्टर होंगे बर्खास्त! योगी सरकार ने तैयार कर ली लिस्ट- यह है बड़ी वजह
Sarkari Doctor सरकारी नौकरी मिलने के बाद काम में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर अब यूपी सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसकी वजह है कि यह डॉक्टर लगातार अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं अब इस मामले में यूपी के डिप्टी सीएम ने बताया है कि 2700 डॉक्टरों की लिस्ट शासन ने तैयार कर ली है।

जागरण संवाददाता, बरेली। लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डाॅक्टरों पर शासन ने भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अभी तक कुछ डाॅक्टरों पर प्रदेश में कार्रवाई हो भी चुकी है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में अभी ऐसे 2700 डाक्टरों को चिह्नित किया गया है। जो लंबे समय से अनुपस्थित हैं सभी को नोटिस जारी किया गया है। यदि वह नहीं आते हैं तो उनके विरुद्ध बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
जेडी हेल्थ डा. एके चौधरी ने बताया कि बरेली में 15 डाक्टर हैं जो लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इनकी सूची पहले ही शासन को भेजी जा चुकी है। सभी को नोटिस भी जारी किया गया है।
यदि वह नोटिस का जवाब नहीं देते हैं या फिर ड्यूटी पर वापस नहीं लौटते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने सभी को बर्खास्त करने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।