Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND A vs AUS A: भारत-आस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए ग्रीन पार्क के तीन विकेट तैयार, बल्लेबाज या गेंदबाज किसे फायदा

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 04:58 PM (IST)

    IND A vs AUS A कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। आठ साल बाद हो रहे इन डे-नाइट मैचों के लिए पिचें तैयार हैं। पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि तीन मुख्य विकेट और छह अभ्यास पिचें बनाई गई हैं। मैच पिच बल्लेबाजों व गेंदबाजों दोनों को मदद करेंगी।

    Hero Image
    भारत-आस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए ग्रीन पार्क तैयार।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। IND A vs AUS A: भारत और आस्ट्रेलिया ए के बीच ग्रीन पार्क में 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके लिए तीन मुख्य विकेट को तैयार किया गया है। इसके अलावा दोनों टीमों के अभ्यास के लिए छह पिच और दो स्ट्रिप विकेट भी होंगे। ग्रीन पार्क में करीब आठ वर्ष के बाद वनडे मैच होने जा रहे हैं। डे-नाइट प्रारूप में होने वाले मैच के लिए पिच को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यूपीसीए बीसीसीआई की घरेलू श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए पिच नंबर चार और छह को सुरक्षित रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीन पार्क के पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि दोनों टीमें 27 सितंबर को शहर आ रही है। पहले वनडे से पहले 28 और 29 को टीमों का अभ्यास सत्र है। इसके लिए स्टेडियम के दोनों छोर पर तीन-तीन प्रैक्टिस विकेट तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मैचों का प्रसारण नहीं हो रहा है इसलिए हम मुख्य यार्ड से हटकर अन्य पिचों पर भी मैच कराए जा रहे हैं। वनडे सीरीज के लिए इस बार तीन, पांच और सात नंबर की पिच पर होंगे। काली मिट्टी से बनी इन पिच को दिन-रात्रि मैच को देखते हुए तैयार किया गया है।

    नमी के मौसम में पिचों पर बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को भी एक समान सफलता मिले, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होंगे। मैच के शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को तेज उछाल का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जैसे-जैसे मौसम ढलेगा तो स्पिनर हावी होते दिखेंगे। वहीं बल्लेबाजों को पहले सेशन से ज्यादा दूसरे में खेलने में आसानी होगी।

    अभ्यास से पिच का मिजाज समझेंगे भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ी

    आगामी वनडे सीरीज में अभ्यास सत्र के दौरान भारत ए और आस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाड़ी मुख्य विकेट स्क्वायर पर गेंदबाजी कर पिच का मिजाज समझेंगे। इसके लिए दो विकेट भी तैयार किए गए हैं। ग्रीन पार्क के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि मुकाबले से पहले हर टीम की ओर से पिच के मिजाज को समझने के लिए मुख्य विकेट स्क्वायर की मांग की जाती है। इसके लिए मुख्य विकेट के दोनों ओर की एक-एक पिच को भी तैयार किया गया है। इसका प्रयोग 28 और 29 को होने वाले अभ्यास सत्र के दौरान मेहमान और मेजबान टीम के गेंदबाज कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टेडियम में छह अभ्यास विकेट तैयार कर लिए गए हैं। जहां पर खिलाड़ी नेट्स सत्र के दौरान पसीना बहाएंगे।

    मेजबान और मेहमान टीम का मैन्यू हुआ फाइनल

    तीन वनडे मैच के लिए 27 सितंबर को शहर आ रही भारत ए और आस्ट्रेलिया ए की टीम के खिलाड़ियों का डाइट चार्ट फाइनल हो गया है। होटल लैंडमार्क में आस्ट्रेलिय ए टीम के खिलाड़ी चिकन टिक्का, रोस्ट चिकन, मेरिनेटेट चिकन, चना मसाला, टोफू और नान रोटी खाएंगे। जबकि नाश्ते में फल, मिक्स दालें, मिक्स स्टीम वेजिटेबल का स्वाद चखेंगे। वहीं, जबकि भारतीय ए टीम के खिलाड़ी मल्टीग्रेन, पास्ता के साथ नारियल पानी, मिक्स जूस, सैडविंच और मिनी पिज्जा का जायका लेगें। जबकि, मेनकोर्स में कबाव, दाल, लहसुनी पालक, ब्लैक दाल, मक्की रोटी, फिश कबाब, थाई वेज ग्रीन करी और बाजरे की रोटी खाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Reel से Real तक... जिस सूटकेस के साथ प्रेमिका ने बनाया Video, प्रेमी ने हत्या कर उसी में भरकर फेंका