कानपुर के चकेरी में सनसनी, सड़क किनारे बोरे में बंधा पड़ा था युवक का अधजला शव
कानपुर के चकेरी में मथुरापुर गाँव के पास एक युवक का अधजला शव बोरे में मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए शव को जलाकर बोरे में भरकर फेंक दिया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी के मथुरापुर गांव में मंगलवार सुबह सड़क किनारे बोरे में युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के साथ जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए। लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
चकेरी के मथुरापुर गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में बोरी से बंधा युवक का शव पड़ा था। सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों व राहगीरों को कुत्तों का झुंड बोरे के आस पास देखा। तो आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पहुंची पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा , तो बोरे के अंदर एक युवक का अधजला शव मिला। इस जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिर लोग जमा होने लगे। इसके पुलिस ने मौके पर फ़ारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए।
ग्रामीणों के अनुसार युवक की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शव जलाया गया है , और फिर बोरे में बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया गया है। मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को जलाकर फेंका गया है। मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पहचान के भी प्रयास हो रहे हैं।फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।