जयमाल के बाद अचानक गायब हो गया दूल्हा, सूनसान जगह पर खड़ी कार में होती दिखी अजीब हरकतें, लोगों ने देखा तो उड़े होश
कानपुर में एक अनोखी घटना सामने आई है जहां जयमाल के बाद दूल्हे को एक युवती के साथ कार में देखकर दुल्हन पक्ष के लोग भड़क गए और शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ और मामला थाने तक पहुंच गया। थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि काफी देर दोनों पक्षों में बातचीत हुई लेकिन बाद में शादी न करने का निर्णय हुआ।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जयमाल के बाद दूल्हे को एक युवती के साथ कार में देख लड़की पक्ष के लोग भड़क गए और शादी से इनकार कर घंटों हंगामा किया। इसके बाद दोनों पक्ष बर्रा थाने भी पहुंचे, जहां देर रात तक पंचायत चली, लेकिन लड़की पक्ष शादी को राजी नहीं हुए और लौट गए। वहीं, दूल्हे के पिता ने दुल्हन को दिए जेवर वापस लेने और शादी तोड़ने से अपमानित होने की तहरीर दी है।
दूल्हे का युवती से प्रेम प्रसंग होने का आरोप
नहीं हो सकी शादी
मायूसी में बदली शादी की खुशियां, भोर पहर हुई विदाई
चौबेपुर के गबड़हा गांव में बारात से शामिल होकर घर जा रहे दूल्हे पक्ष के पांच लोगों की हरदोई में बस और बोलेरो की टक्कर में मौत की सूचना के बाद शादी की खुशियां मायूसी में बदल गई। कोहराम के बीच भांवर के बाद सुबह जल्द ही विदाई की रस्म पूरी की गई।
हरदोई के मल्लावां निवासी दिग्विजय सिंह पटेल की शादी चौबेपुर के गबड़हा गांव निवासी स्व अशोक की बेटी काजल से तय हुई है। रविवार को रात आठ बजे बरात आई हुई थी। रात एक बजे जयमाला कार्यक्रम होने के बाद दूल्हे की बुआ रामकली समेत नौ लोग बोलेरो से हरदोई के लिए निकले थे। गोरी बाजार के पास हाईवे पर बस की आमने-सामने टक्कर के बाद बोलेरो सवार दूल्हे की बुआ समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 12 वर्ष के बच्चे समेत गंभीर घायल चार लोगों को लखनऊ भेजा गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक थी।
बारातियों में कोहराम
इधर, देर रात हादसे की जानकारी मिलने के बाद बारातियों में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों और परिवार के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। जबकि कुछ लोगों ने शादी की रस्म पूरी कराई। सुबह भांवर के बाद विदाई की गई। काजल के चाचा हरिश्चंद्र ने बताया कि हादसे की सूचना से दोनों परिवारों में माहौल गमगीन हो गया है। शादी की रस्म पूरी कराने के बाद विदाई कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।