Gold and Silver Price Today: नवरात्र में सराफा बाजार में रौनक, एक वर्ष में 36 हजार रिकार्ड उछाल
Kanpur Gold and Silver Price Today कानपुर के सराफा बाजार में नवरात्र के आगमन से रौनक बढ़ गई है। पिछले एक साल में सोने के दाम में 36 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है जबकि चांदी में 41 हजार रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। व्यापारियों ने हल्के आभूषणों को प्राथमिकता दी है। निवेशकों के लिए सोना और चांदी बेहतर विकल्प बने हुए हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नवरात्र के आते ही सराफा बाजार में रौनक दिखने लगी है। शोरूम चमका दिए गए हैं और जेवरों की चमक उनका आकर्षण और बढ़ा रही है। सराफा कारोबारियों में उत्साह है क्योंकि पिछले एक वर्ष में सोना 36 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा बढ़ चुका है। वहीं चांदी में 41 हजार रुपये प्रति किलो के करीब की वृद्धि हो चुकी है। हालांकि कीमतों को बढ़ते देख कारोबारियों ने भी लाइटवेट जेवरों को ही प्राथमिकता दी है।
पिछले एक वर्ष में सराफा बाजार में काफी तेजी नजर आई। नवरात्र, धनतेरस, दीपावली और सहालग यह मौका सराफा बाजार के लिए खास होता है। यूं तो जेवरों की खरीद हर समय होती है लेकिन नवरात्र के मौके पर इसकी बिक्री में काफी वृद्धि हो जाती है। पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को नवरात्र शुरू हुए थे। उस समय चांदी 93,300 रुपये प्रति किलो थी और सोना 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
अब फिर नवरात्र आ गए हैं। बीते एक वर्ष में सोना और चांदी दोनों में ही काफी तेजी देखने को मिली है। जहां चांदी में 43.89 प्रतिशत की तेजी इस एक वर्ष में रही, वहीं सोना इससे भी आगे निकल गया। उसमें 46.52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। निवेशकों के लिए इन दोनों से बेहतर निवेश का कोई माध्यम नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें- कानपुर में यहां खुले आसमान के नीचे विराजती हैं मां, छत बनाने पर गिर जाती, माता सीता से जुड़ा रहस्य
नवरात्र से नवरात्र के बीच सोना 36 हजार रुपये बढ़ गया
पिछले वर्ष नवरात्र की शुरुआत से एक दिन पहले चांदी 92,600 रुपये प्रति किलो थी। इस बार नवरात्र के ठीक पहले चांदी 41,650 रुपये प्रति किलो बढ़कर 1,34,250 रुपये किलो पर पहुंच गई है। वहीं सोना 72,400 रुपये से 1,13,700 रुपये पर पहुंच गया है।
नहीं थमी रफ्तार तो टूटेगा रिकार्ड
सोना व चांदी की रफ्तार थम नहीं रही है। जैसे-जैसे त्योहार का समय करीब आ रहा है, सराफा बाजार में भी तेजी बढ़ती जा रही है। कारोबारी अनुमान लगा रहे हैं कि यही स्थिति रही तो दीपावली आते-आते सोना चांदी रिकार्ड बना सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।