Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1500 में बुलाई थी लड़की, नहीं आई तो दोस्त पर बिगड़ी नीयत; खंडहर में ले जाकर... हत्यारोपितों ने कबूला जुर्म

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 07:07 PM (IST)

    कानपुर में एक 13 साल के लड़के की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले लड़की बुलाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं आई तो उन्होंने किशोर के साथ कुकर्म का प्रयास किया। किशोर के शोर मचाने पर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है ।

    Hero Image
    फरार हत्यारोपित अजहर उर्फ अज्जू और हत्यारोपित अली उर्फ हुसैनी

    संवाद सहयोगी, बिल्हौर (कानपुर)। अय्याशी के लिए दो युवकों ने पहले एक लड़की बुलाई लेकिन जब वह नहीं आई तो अपने 13 वर्षीय दोस्त के साथ कुकर्म का प्रयास किया। किशोर के शोर मचाने व घरवालों से शिकायत करने की धमकी देने पर दोनों ने उसकी हत्या कर दी। मृतक के पिता ने चार नामजद आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का दावा है कि सिर्फ दो ही आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया है। अरौल थाना क्षेत्र निवासी प्रापर्टी डीलर का 13 वर्षीय बेटा बुधवार शाम जिम जाने को निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह किशोर के मोबाइल नंबर से उसके पिता के नंबर पर 10 लाख रुपये फिरौती का मैसेज आया तो उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई।

    कुएं से निकला शव

    पुलिस ने स्वजन की आशंका पर गांव के अली उर्फ हुसैनी से पूछताछ की तो उसने अपने साथी अजहर उर्फ अज्जू के साथ रस्सी से गला कसकर किशोर की हत्या करने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुएं से शव निकाला।

    फरार हत्यारोपित अजहर उर्फ अज्जू। इंटरनेट मीडिया

    पुलिस के मुताबिक अली ने बताया कि अज्जू अय्यास है। उसकी हरकतों से पहली पत्नी उसे छोड़ गई। उसकी दो महिला मित्र भी हैं। उसी ने लड़की बुलाने के लिए किसी को काल की थी। 1500 रुपये में बात हुई थी। इसके बाद बहाने से किशोर दोस्त को भी गांव के पास खंडहर में ले गए।

    हत्यारोपित अली उर्फ हुसैनी

    लड़की ने आने से कर दिया था इनकार

    लड़की ने किसी वजह से आने से मना कर दिया तो उनकी नीयत किशोर पर बिगड़ गई और उसे बांधकर कुकर्म का प्रयास करने लगा लेकिन उसने घर जाकर दोनों की करतूत बताने और थाने में शिकायत करने की धमकी दी। इससे वे लोग डर गए और पकड़े जाने के डर से रस्सी से उसका गला कसा और सरिया से वार कर हत्या कर दी।

    इंस्पेक्टर जनार्दन यादव ने बताया कि स्वजन ने अली उर्फ हुसैनी, अजहर अली, ओसाफ अली, सफीर अहमद उर्फ एनएफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि अब तक की जांच में सिर्फ दो आरोपित ही निकले हैं, जिसमें अली उर्फ हुसैनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि अजहर की तलाश में टीम लगी है।

    ग्रामीणों में दिखा आरोपितों के खिलाफ रोष

    पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार शाम किशोर का शव गांव पहुंचा तो चीत्कार मच गई। स्वजन को बिलखता देख रिश्तेदार व ग्रामीण भी रो पड़े थे। कुछ देर बाद शव को गांव के पास स्थित कब्रिस्तान में सिपुर्द ए खाक किया गया। इस घटना से ग्रामीणों में आरोपितों के खिलाफ रोष दिखा।

    ये भी पढ़ें - 

    ACP बोले- पहले रस्सी से कसा गला, फिर सरिए से किए कई वार; कानपुर में कुकर्म के लिए 13 साल के लड़के की किडनैप कर हत्या