Alert: यूपी में गांव से लेकर शहर तक शोर ही शोर....आ गए चोर-ड्रोन चोर, लोगों में दहशत, Video Viral
कानपुर और आसपास के जिलों में चोरों का आतंक बढ़ गया है जिससे लोग दहशत में हैं और रात में जागकर पहरा दे रहे हैं। पुलिस गश्त कम होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोग अजनबियों को चोर समझकर पीट रहे हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

जागरण टीम, कानपुर। यूपी में गांव से लेकर शहर तक शाम ढलते ही शोर सुनाई देने लग रहा है। हर तरफ चोर आ गए चोर की आवाज आने लगती है। इंटरनेट मीडिया खोलते ही दहशत के लाइव वीडियो दिखने लगते हैं। कुल मिलाकर हर तरफ चोरों की दहशत ही दहशत दिखाई दे रही है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर के पास घूम रहे तीन नकाबपोश के फोटो प्रचलित हुए। जबकि अलग-अलग जगहों से संदिग्ध घरों, छतों, गांवों से पकड़े गए।
विधानसभा अध्यक्ष के आवास के आस पास घूम रहे तीन नकाबपोश के फोटो प्रचलित
चकेरी में भी काले कपड़े वाले नकाबपोश लुटेरों और चोरों की सरगर्मी बढ़ने लगी है। उनकी देर रात कई गली मुहल्लों में आमद देखी जा रही है। जिससे लोगों में डर दहशत का माहौल बना है। देर रात काले कपडों में हाफ पैंट व बिना चप्पलों को यह टोलियों में बेखौफ घूम रहे हैं। जिसके अब इंटरनेट मीडिया में तीन चोर प्रचलित हुई है। जो लालबंगला स्थित विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर के पीछे गली में तीन नकाबपोश संदिग्ध घूमते दिख रहे हैं। यह फोटों इलाके के एक घर के बाहर लगे सीसी कैमरे में कैद हुई है। बता दें कि शनिवार सुबह ही विधानसभा अध्यक्ष के घर पास ही दिन दहाड़े काजी खेड़ा निवासी महिला से जेवर, नकदी व मोबाइल समेत बैग लूट लिया गया।
काले कपड़े पहने, मुंह में नकाब
देर रात नकाबपोशों की फोटो में तीन युवक काले कपड़े पहने मुंह में नकाब लगाए दिख रहे हैं, जो नंगे पैर होने के साथ काली रंग की टीशर्ट व काली हाफ पैंट पहने दिख रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर सामने आए यह सीसी फुटेज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर के पीछे स्थित आदर्श सरस्वती स्कूल का बताया जा रहा है। वहीं, चकेरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से लोगों में पहले से ही दहशत है। अब इस प्रकार से नकाबपोशों की फोटो वायरल होने से लोग चोरी की वारदात होने से डर रहे हैं। इसी तरह चकेरी के पीएसी रोड साहदुल्लापुर, नेताजी नगर, कर्मचारी नगर आदि में लोगों के काले कपड़े वाले नकाबपोश धूमते देखे गए हैां। जिससे लोगों ने घर के बाहर लगे कैमरे लगवाने के साथ रात में घर से निगरानी शुरू कर दी है। वहीं इस प्रकार से देर रात में घूमते संदिग्धों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलकर रख दी है। मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रचलित फोटो को संज्ञान में लेकर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
भैंस चोर को बंधक बनाकर पीटा, साथी भाग निकले
पनकी रतनपुर इलाके में शनिवार तड़के इलाकाई लोगो ने भैंस को लेकर जा रहे चोर को पकड़कर बंधक बनाने के बाद पुलिस को सौंप दिया। उसके तीन अन्य साथी एक भैंस को पिकअप में लादकर भाग निकले। पुलिस फरार चोरों की तलाश में जुटी है। रतनपुर के गड़रियनपुरवा वृद्धाश्रम के पास शनिवार तड़के कुत्तों के भौंकने से इलाकाई लोग जाग गए। बाहर निकलकर देखा तो एक युवक भैंस को लेकर जा रहा था। जिसे उन्होंने दौड़ाकर पकड़ लिया और पोल से बांध जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
सेंध लगाकर चोरी का प्रयास, जागने पर भागे चोर
साढ़ कस्बा में शुक्रवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन स्वजन के जागने से वे भाग निकले। साढ़ निवासी छेदी प्रजापति का बस्ती के बाहर घर है। रात एक बजे चोर उनके घर के पास पहुंचे और बाहर जल रहे बल्ब को निकालकर अंधेरा कर दिया। इसके बाद सेंध लगानी शुरू की। चोर अभी एक ईंट ही निकाल पाए थे कि छत पर सो रहे छेदी व स्वजन जाग गए। घर के बाहर अंधेरा होने पर उन्हें शक हुआ। उन्होंने शोर मचाया तो चोर भाग निकले। साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी।
चोर गिरोह की आशंका पर नौ संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पकड़ा
सेन पश्चिम पारा के गोपाल नगर में शुक्रवार रात एक मकान में रह रहे नौ संदिग्ध युवकों को चोर समझकर स्थानीय लोगों ने पुलिस बुला ली। पुलिस सभी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवकों ने बिहार से आकर शहर में मजदूरी करने की बात बताई है। गोपाल नगर शंख चौराहे के पास श्यामलाल के मकान में शुक्रवार रात स्थानीय लोगों ने नौ युवकों को देखा। लोगों ने चोरों के गिरोह की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर चौकी ले आई। लोगों ने संदिग्ध युवकों के पुलिस गाड़ी में बैठते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। पुलिस पूछताछ में सभी ने अपना मूल निवास बिहार बताया। कहा कि एक साथ ठेकेदार के जरिये शहर की अलग-अलग फैक्ट्री में मजदूरी करने आए थे। चार मजदूर गोपाल नगर स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में काम करते हैं। शुक्रवार को मिलने के लिए एकत्र हुए थे। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि सभी मजदूरों के बताए हुए निवास के साथ उनके मजदूरी करने के स्थानों की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में सभी युवकों के मजदूर होने की बात सामने आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।