Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Cricket News: दिव्यांग यूपी टी-20 लीग: 'सुपर' जीत के साथ फाइनल में पहुंचा मेरठ

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:01 PM (IST)

    मेरठ किंग्स ने दिव्यांग यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्रास और कानपुर वारियर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शिवा शंकरा ने शानदार प्रदर्शन कर दोनों मैचों में मैन आफ द मैच का खिताब जीता। पहले मैच में काशी ने 86 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए मेरठ ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में शिवा शंकरा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मेरठ ने सुपर ओवर में कानपुर को हराया।

    Hero Image
    लीग के मैच में बल्लेबाजी करते मेरठ के बल्लेबाज शिवा शंकरा व गेंदबाजी करते काशी के गेंदबाज जसवंत सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। उप्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित दिव्यांग यूपी टी-20 लीग में मेरठ दिव्यांग किंग्स की टीम ने लगातार दो जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेरठ की टीम ने काशी दिव्यांग रुद्रास पर सात विकेट और कानपुर दिव्यांग वारियर्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिवा शंकरा की सबसे बड़ी भूमिका रही। उन्होंने काशी और कानपुर के खिलाफ गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर दोनों मैचों में मैन आफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। अब गुरुवार को मेरठ का खिताबी मुकाबला काशी और कानपुर में से जीत दर्ज करने वाली टीम से होगा।

    आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में दिव्यांग यूपी टी-20 लीग के पहले मुकाबले में टास जीतकर मेरठ किंग्स ने काशी रुद्रास को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेरठ की सधी गेंदबाजी के सामने काशी के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 16 ओवर में आठ विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। अंकित ने सर्वाधिक (21) रन बनाए।

    मेरठ की ओर से खेल रहे भारतीय आलराउंडर शिवा शंकरा ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनका साथ दो-दो विकेट लेकर पवन व चिंटू और एक-एक विकेट लेकर बीएस बघेल व वींटू ने निभाया। जवाब में छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की शुरुआत भी बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज पवन (4) और शिवम (10) रन ही बना सके। मध्यक्रम में हरिओम के पांच रन पर आउट होने के बाद शिवा शंकरा (38) और वींटू यादव (31) ने मेरठ किंग्स को 12.1 ओवर में जीत दिला दी।

    कानपुर वारियर्स से सुपर ओवर में जीता मेरठ किंग्स

    दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम कानपुर दिव्यांग वारियर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान राहुल के निर्णय को मेरठ के गेंदबाजों ने दूसरे ओवर में ही गलत साबित कर दिया। कप्तान राहुल पांच और दीपेंद्र तीन रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बीएस बघेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मध्यक्रम में योगेश (32) और कुमार राहुल (25) ने कानपुर की पारी को संभाला। जवाब में उतरी मेरठ की टीम के लिए शिवा शंकरा फिर संकट मोचक बने। उन्होंने 49 गेंदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर स्कोर को बराबरी तक पहुंचाया। इससे मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर के रोमांच में मेरठ की टीम ने पहले खेलते हुए 15 रन बनाए। जवाब में कानपुर की टीम एक विकेट के नुकसान पर दो रन ही बना सकी।

    दिव्यांग क्रिकेट के 'सचिन' हैं शिवा शंकरा, हादसे में कट गया था हाथ

    भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी शिवा शंकरा रिकार्ड की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती है। अब तक 1062 मैच चुके शिवा शंकरा के नाम 28184 रन, 30 शतक और 154 अर्धशतक का रिकार्ड दर्ज है। मूलरूप से बेंगलुरु के रहने वाले शिवा का गेंदबाजी में भी शानदार रिकार्ड है और अब तक 405 विकेट हासिल कर चुके हैं। जागरण संवाददाता अंकुश शुक्ल से हुई बातचीत में शिवा ने बताया कि सड़क हादसे में एक हाथ कट गया था, लेकिन परिवार के साथ और क्रिकेट के शौक ने दिव्यांगता का हावी नहीं होने दिया। बेंगलुरु के क्लब में रणजी खिलाड़ियों के बीच अभ्यास कर खुद को तैयार किया और भारतीय टीम से खेलते हुए श्रीलंका, इंग्लैंड, नेपाल और कई टीमों के खिलाफ हुए मैच में टीम का हिस्सा रहा।

    इस प्रकार है टीम

    कानपुर दिव्यांग वारियर्स

    कप्तान राहुल सिंह, उप कप्तान अवनीश तिवारी, विकेटकीपर बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह, तनवीर अहमद, शाने आलम, सुमित पाल, मनीष चौहान, अभिषेक भाटिया, अजर मोहम्मद, कुमार राहुल, चंद्रशेखर, योगेश कुमार, अंकित साहू और विकास बाबू।

    मेरठ दिव्यांग वारियर्स 

    कप्तान चिंटू चौधरी, उप कप्तान शिवा, विकेटकीपर बल्लेबाज कासिम खान, पवन कुमार, बिंटू यादव, हरि ओम, असलन, अभिषेक रघुवंशी, अनवर अली, शिवम, मोहित सिंह, तन्मय चौधरी, वारिस अली, हेमंत ओर निशांत।

    काशी दिव्यांग रुद्रास

    कप्तान राधिका प्रसाद, उप कप्तान जसवंत सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज प्रमोद कुमार, अंकित गौतम, सुरेंद्र गौतम, पवन तेवतिया, विशाल यादव, सलमान शाह, गिरिराज, दिवाकर तिवारी, शौर्य मित्तल, विजय कुमार, सुमित कुमार और पंकज राय।

    यह भी पढ़ें- अखिलेश दुबे के विरोधियों को 'ब्रह्मास्त्र' से बदनाम करता था कथित पत्रकार, घर से गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner