Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSJMU Kanpur का दीक्षा समारोह, सिंदूर के पौधारोपण से होगी समारोह की शुरुआत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:42 PM (IST)

    कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का 40वां दीक्षा समारोह बुधवार को होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सिंदूर के पौधारोपण से होगी जिसके बाद मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कश्मीर की जाहिदा अमीन को डीलिट् की मानद उपाधि देंगी। समारोह में DRDO अध्यक्ष प्रो. समीर कामथ मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में 102536 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी और प्रधानमंत्री मोदी का भाषण भी सुनाया जाएगा।

    Hero Image
    सीएसजेएमयू के सभागार में दीक्षा समारोह की तैयारियों को लेकर पूर्वाभ्यास हुआ। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) का 40वां दीक्षा समारोह बुधवार को सुबह नौ बजे शुरू होगा। कार्यक्रम स्थल पर विश्वविद्यालय के स्टार्टअप एक्सपो का निरीक्षण करने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगी। ठीक साढ़े नौ बजे कुलाधिपति के नेतृत्व में शिक्षकों की शोभायात्रा दीक्षा समारोह के मंच पर पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेधावियों को सम्मानित करने के बाद राज्यपाल का भाषण होगा। दीक्षा समारोह के निर्धारित कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक संपन्न हो जाएंगे। इसके बाद सभी मेधावी दोपहर एक बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

    विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में महाविद्यालयों और कैंपस के कुल एक लाख दो हजार 536 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। विभिन्न पदक पाने वाले मेधावियों को पुरस्कृत व सम्मानित करने के साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कश्मीर में सामाजिक बदलाव करने वाली जाहिदा अमीन को डीलिट् की मानद उपाधि देकर भी सम्मानित करेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर डीआरडीओ अध्यक्ष प्रो. समीर कामथ, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, व राज्य मंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। समारोह का समापन दोपहर एक बजे होगा।

    पूर्वाभ्यास में कतारबद्ध होकर मंच पर पहुंचे शिक्षक, परिसर भी जगमग

    अपने 40वें दीक्षा समारोह के लिए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) परिसर सज-धज कर तैयार है। देर शाम तक परिसर को सजाने में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी जुटे रहे। समारोह की पूर्व संध्या पर शाम को आयोजित पूर्वाभ्यास में शिक्षकों ने कुलाधिपति व कुलपति की भूमिका निभाई और सभी शिक्षक कतारबद्ध होकर आयोजन स्थल के मंच पर पहुंचे। दीक्षा समारोह के पूर्वाभ्यास में शिक्षकों की शोभायात्रा भी निकाली गई। वीरांगना लक्ष्मीबाई सभागार के मंच पर होने वाले सभी दीक्षा कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया।

    डीन अकादमिक प्रो. बृष्टि मित्रा ने कुलाधिपति और प्रो. अंशु यादव ने कुलपति की भूमिका निभाई। कुलसचिव राकेश कुमार ने पदक विजेताओं के नामों की घोषणा की और मेधावी विद्यार्थियों को पदक, डिग्री व अंकतालिका प्राप्त करने का अभ्यास कराया। डीलिट की मानद उपाधि दिए जाने का भी रिहर्सल कराया गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और प्रति कुलपति प्रो. सुधीर अवस्थी ने पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन डा. रत्नार्थु मिश्रा ने किया। विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर होने वाले कार्यक्रम और प्रधानमंत्री के उद्बोधन का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। विश्वविद्यालय के आधिकारिक मीडिया प्लेटफार्म पर समारोह का लाइव प्रसारण होगा।

    सज-धज कर तैयार हुआ परिसर 

    सीएसजेएमयू का परिसर दीक्षा समारोह के सज कर तैयार है। परिसर की सड़कों पर विशेष रोशनी की गई है। चौराहों और चहारदीवारी को खूबसूरत चित्रकारी से सजाया गया है। नटराज चौराहे के पास एक वृक्ष को विश्वविद्यालय के आर्ट्स पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने विशेष तौर पर सजाया है। एकलव्य क्रीड़ा संकुल की दीवारों पर खिलाड़ियों और खेल संबंधी पेंटिंग बनाई गई हैं।

    यह भी पढ़ें- चोरों के चक्कर में ससुरालियों की आफत, फैली अफवाह तो दामाद को ही ग्रामीणों ने पीट दिया