चोरों के चक्कर में ससुरालियों की आफत, फैली अफवाह तो दामाद को ही ग्रामीणों ने पीट दिया
Thief rumor कानपुर देहात के शिवली में एक युवक अपनी ससुराल आया था। ग्रामीणों ने उसे और उसके दोस्त को चोर समझकर पीटा। शोर सुनकर रिश्तेदार आ गए और उन्हें बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। युवक अपनी पत्नी से मिलने आया था।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। चोरी की अफवाह लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में जगह-जगह बेकसूर लोग पीटे जा रहे हैं। अब ऐसा ही मामला कानपुर देहात में सामने आया। यहां ससुराल आना दामाद को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पीट दिया।
शिवली के ज्योति गांव में ससुराल आए युवक व उसके साथी को चोर समझ कुछ ग्रामीणों ने पीट दिया।रिश्तेदारों के आने पर वह बच सके। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
घाटमपुर के ग्राम बम्बूराह निवासी सुमित कुमार ने बताया कि सोमवार देरशाम पत्नी निधि से मिलने अपने साथी रवि संग वह बाइक से ज्योति गांव आए थे।आरोप है कि गांव के मुकेश, जगवीर व अन्य ने उनको देखा और संदिग्ध बताकर चोर की आवाज लगा दी।इस पर लोग जुट गए और उनको पीट दिया।रिश्तेदार पहुंचे तो उनको छुड़ाया और घर लेकर गए।शिवली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि रिपोर्ट की गई है, साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही होगी।
अफवाहों का दौर यहां भी जारी
चोर और बदमाशों के घूमने की अफवाहों का दौर जारी है। ऐसे में लोगों का शिकार निर्दोष लोग बन रहे हैं। सजेती में सोमवार देर शाम एक युवक को लोगों ने चोर समझकर पीट दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह सजेती में किराए पर रहता है। लोगों को जागरूक करने के लिए एसीपी व इंस्पेक्टर ने रात में करीब 15 गांवों में गश्त की।
फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र के द्वारिकापुर निवासी विकास हमीरपुर में एक अधिवक्ता के चैंबर में काम करता है। बताया कि वह सजेती में रवि सचान के यहां किराए पर रहता है। सोमवार देर शाम टहलने के दौरान लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और पीटा। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि मारपीट करने की जानकारी नहीं है। अगर मारपीट की गई है तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। एसीपी ने बताया कि घाटमपुर इंस्पेक्टर ने सोमवार रात क्षेत्र के करीब 15 से ज्यादा गांवों में गश्त की। इस दौरान लोगों से बातचीत कर उन्हें जागरूक किया गया। बताया कि लगातार अफवाहें फैल रही हैं।
बीते दिनों क्षेत्र में बैठकें करके पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में भ्रमण करने को कहा गया था। इस क्रम में सोमवार रात वह घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय, चौकी व हल्का प्रभारियों के साथ गांवों में पहुंचे और लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। लेकिन, कानून को हाथ में न लें। सजग रहें पर अफवाहों से दूर रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।