Kanpur News: शराब ने छीन ली सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पति की जिंदगी...कार में मिली बोतल और नींद की गोलियां
कानपुर सेंट्रल स्टेशन की पार्किंग में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय मृत पाए गए। उनकी कार में शराब की बोतलें और नींद की गोलियां मिलीं। पत्नी शशि ने बताया कि निर्मल शराब के आदी थे और ड्यूटी के दौरान भी पीते थे जिसके चलते उनका इलाज भी चला था। वह पुलवामा में तैनात थे और चिकित्सा अवकाश पर थे।

जागरण संवाददाता, कानपुर। शराब ने मेरे पति की जिंदगी छीन ली। उन्हें शराब की लत थी। तबीयत बिगड़ती तो उन्हें चिकित्सा अवकाश पर भेज दिया जाता था। पूर्व में पति दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चार माह भर्ती तक रहे थे। उनकी विभागीय जांच भी चल रही थी। पुलवामा में तैनात रहे सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय की पत्नी शशि ने ये बातें शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में बताई। निर्मल का शव शुक्रवार शाम सेंट्रल स्टेशन के पार्किंग एरिया में उनकी लग्जरी कार के अंदर मिला था। कार में शराब की बोतल, गिलास में भी शराब और तीन स्ट्रिप नींद की गोलियां मिली थीं।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बैरा गांव निवासी 38 वर्षीय निर्मल उपाध्याय सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर पुलवामा में तैनात थे। उनकी शादी 27 नवंबर 2023 को साकेत नगर निवासी राशि के साथ हुई थी। राशि ने बताया कि पति शराब के लती थे और नशे में धुत होकर मारपीट करते थे। जिसकी वजह से वह शादी के कुछ माह बाद ही अपने मायके में रह रही थी। राशि ने बताया कि सात या आठ अगस्त को पति चिकित्सा अवकाश पर वहां से मेरे मायके आए थे।
29 अगस्त को पति को दिल्ली के ट्रांजिट कैंप पहुंचना था। गुरुवार रात पति फिर शराब पीकर आए तो उन्हें पीने से मना किया, जिससे वह भड़क गए और मुझसे मारपीट करने लगे। मारपीट में आंख में चोटें भी आ गई। शुक्रवार सुबह पति को राजधानी से दिल्ली जाना था, लेकिन देरी से उठने की वजह से ट्रेन छूट गई। इसके बाद दूसरी तेजस से जाने की बात हुई। पति की एमजी हेक्टर कार थी, लेकिन वह ज्यादा अच्छी कार नहीं चला पाते थे। इसलिए पति की गाड़ी चलाने के लिए किरायेदार संजय चौहान को कहा।
इसके बाद पति को स्टेशन तक छोड़ने के लिए संजय के साथ पति, मैं और मां निरुपमा भी कार में बैठे, लेकिन कुछ दूरी पर पति ने मुझे व मां को उतार दिया और फिर संजय उन्हें लेकर स्टेशन चले गए, लेकिन पति निर्मल ने संजय को ये कहकर वापस कर दिया कि वह किसी ड्राइवर को बुलाकर अपनी कार से दिल्ली जाएंगे। शुक्रवार शाम जीआरपी से उनके पास काल आई और बताया गया निर्मल कार में मिले हैं। होश में नहीं है। बहुत ज्यादा गंभीर स्थिति है। जब स्टेशन की पार्किंग के पास पहुंचे तो पति ड्राइवर के बगल की सीट पर थे। शराब की बोतल, गिलास में शराब व नींद की गोलियां मिली।
यह भी पढ़ें- Kanpur News Today: कानपुर, इटावा सहित आसपास के जिलों की अपराध से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 30 अगस्त को क्या हुआ
जीआरपी ने फोरेंसिक टीम बुलवाकर जांच कराई और इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी शशि ने बताया कि पति शराब के इस कद्र लती थे कि वह कहीं भी पी लेते थे और तब तक पीते थे, जब तक होश न खो बैठे। शराब ने हमसे पति को छीन लिया। शनिवार दोपहर जीआरपी पंचायतनामा के पेपर लेकर जीआरपी सीओ दुष्यंत सिंह, एसआइ अर्पित तिवारी समेत कर्मी पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।