कानपुर में मोहर्रम का जुलूस निकालने के विवाद में पथराव व आगजनी
जूही परमपुरवा में आज शाम को मोहर्रम का जुलूस दूसरे रास्ते से निकालने के विरोध में पथराव और आगजनी हो गई। फायरिंग की भी सूचना है।
कानपुर (जेएनएन)। मोहर्रम के जुलूस के दौरान तगड़ी सुरक्षा की तैयारी की आज कानपुर में पोल खुल गई। कानपुर में सुबह रावतपुर में तो शाम के समय जूही परम पुरमा में बवाल हो गया।
जूही परमपुरवा में आज शाम को मोहर्रम का जुलूस दूसरे रास्ते से निकालने के विरोध में पथराव और आगजनी हो गई। फायरिंग की भी सूचना है। पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें भागने के लिए रबर बुलेट चलाई।
घटना के पीछे मुख्य विवाद नए रूट से मोहर्रम का जुलूस निकालना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कौशांबी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हंगामा, ताजिया जुलूस को लेकर विवाद
एक तरफ जहां सुबह से पुलिस प्रशासन रावतपुर रामलला मंदिर और उसके आसपास जुलूस के रुट बदलने के आरोप में उपजे तनाव और रामलला मंदिर में लाठीचार्ज के बाद उपजे तनाव को नियंत्रित करने में लगा हुआ था, वहीं जूही परमपुरवा इलाके में विवाद की भनक तक नहीं लगी।
जुलूस निकालने के दौरान ही अचानक ही पथराव हो गया। घटना में सीओ की जीप और तीन चार बाइक जला दी गई है।
यह भी पढ़ें: कानपुर में माहौल बिगाडऩे का प्रयास, पथराव के बाद लाठीचार्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।