Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur DM CMO Vivad: दो सीएमओ का थमा विवाद, अब एक्शन का तूफान, गुटबाजी वाले डाक्टरों की खैर नहीं

    By Ankush Kumar Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:49 PM (IST)

    कानपुर में सीएमओ कुर्सी का विवाद थम चुका है। सीएमओ उदयनाथ ने शुक्रवार सुबह छापेमारी शुरूकर दी। सीएमओ डा. उदयनाथ ने कल्याणपुर के केंद्र पर मारा छापा और काटा तीन कर्मियों का वेतन। अब गुटबाजी करने वाले डाक्टरों पर भी एक्शन की तैयार है। दो दिन के विवाद में डा. नेमी के साथ षडयंत्र करने वालों पर विभागीय कार्रवाई हो सकती।

    Hero Image
    गुटबाजी करने वाले डाक्टरों के बदलेंगे पटल, एक्शन में सीएमओ।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर में सीएमओ की कुर्सी को लेकर हुई जंग अब थम गई है, लेकिन उसकी आंच अब उन लोगों तक पहुंच सकती है, जो पूरे विवाद में गुटबाजी करते हुए दिख रहे थे। ऐसे एसीएमओ और सीएमओ कार्यालय में कार्यरत डाक्टरों के नाम को सीएमओ डा. उदयनाथ ने चिह्नित कर लिए हैं और अब विभागीय कार्रवाई के रूप में उनके पटल में बदलाव किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घेरे में वे एसीएमओ आए हैं, जो हाईकोर्ट से स्थगन का आदेश लेकर पहुंचे डा. हरिदत्त नेमी के साथ मिलकर विभागीय काम-काज को प्रभावित कर रहे थे। इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय में काम करने वालों को भ्रमित करने वालों पर भी सीएमओ की नजर है।

    यह भी पढ़ें- Video Viral: प्रेम विवाह का दुखद अंत, पति ने छोड़ दी दुनिया तो पत्नी ने भी दे दी जान, बोली- मेरी बेटी का ख्याल रखना

    शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में पहले की तरह सभी पटल पर काम-काज होता रहा। सभी एसीएमओ अपने-अपने पटल में जरूरी पत्राचार की जांच करते रहे और स्वास्थ्य विभाग के अभियान की गति को परखते रहे। हालांकि इस सबके बीच तीन से चार एसीएमओ और फार्मासिस्ट के चेहरों पर शिकन दिखी। जो एक दिन पहले तक डा. नेमी के साथ बदलाव की बात करते हुए विभागीय काम-काज को प्रभावित कर रहे थे। अब उनको चिंता सता रही है कि कुर्सी संभालते ही सीएमओ डा. उदयनाथ उन पर क्या कार्रवाई करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Sawan 2025 Lord Shiva: कानपुर में सावन के अद्भुत किस्से, लव-कुश की नगरी में बनतीं कांवड़, विदेशी पहलवान भी दांव लगाने अखाड़े में उतरते

    बताया जा रहा है कि सीएमओ की कुर्सी में खेल करने वाले कई तरह के भ्रष्टाचार में फंसे हुए हैं। हालांकि इन सबसे परे सुबह करीब साढ़े आठ बजे सीएमओ कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और औचक निरीक्षण कर वहां की खामियों को देखा। सीएमओ डा. उदयनाथ ने चिकित्सालय परिसर में गंदगी पर स्पष्टीकरण मांगा और नियमित कर्मचारी एचएस रमन पाल सिंह, स्वीपर राजेश और उपचारिका श्वेता वर्मा के मौके पर नहीं होने पर एक दिन का वेतन काट स्पष्टीकरण मांगा।