कानपुर: SBI बैंक में लूट की कोशिश, हथियार लेकर अंदर घुसा शख्स; हमले में मैनेजर और कैशियर समेत तीन लोग घायल
SBI Bank Loot कानपुर के पतारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक नशे में धुत युवक ने तमंचा और चाकू लेकर लूट की कोशिश की। उसने गार्ड मैनेजर और कैशियर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। धक्का-मुक्की के बाद युवक भी बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिस मौके पर है और हमलावर की पहचान की जा रही है।
संवाद सहयोगी, जागरण, घाटमपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तारा स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में शनिवार सुबह एक असलहाधारी हमलवार लूट के इरादे से घुस गया। गार्ड ने रोका तो झड़प हो गई। वहीं, आरोपित को पकड़ने पहुंचे बैंक मैनेजर, कैशियर और गार्ड चाकू लगने से घायल हो गए। फिर भी तीनों ने आरोपित को दबोच लिया। घायल मैनेजर और कैशियर को कानपुर रेफर किया गया है।
बैंक मैनेजर वीरेंद्र ने बताया कि रोज की तरह सुबह बैंक खुली हुई थी। बैंक में उनके साथ कैशियर प्राणनाथ शुक्ला, एसोसिएट सपना कुमारी, सिक्युरिटी गार्ड सुनील कुमार मौजूद थे। इसी दौरान बैंक में एक युवक हाथ में तमंचा और चाकू लेकर घुसा।
गार्ड ने तमंचा देखा तो उसे पकड़ लिया। इस दौरान आरोपित युवक हाथपाई करने लगा। यह देखकर बैंक मैनेजर वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला लुटेरे को दबोचने पहुंचे। लुटेरे ने चाकू से बैंक मैनेजर और कैशियर पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से गार्ड, बैंक मैनेजर और कैश अफसर घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें- Kanpur News: पान मसाला फैक्ट्रियों के गेट पर राज्य कर विभाग लगाएगा कैमरे, एक ने कंपनी को किया हिमाचल शिफ्ट
बैंक लूट में घायल बाएं से कैशियर, गार्ड और बैंक मैनेजर। जागरण
तीनों ने लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांधने के बाद फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सिक्योरिटी गार्ड को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें- मैं अपनी बेटी को काटने के लिए तैयार हूं, क्या आप… सपा नेता के पास रात को आया फोन तो उड़ गए होश, प्रेम प्रसंग का मामला
बैंक मैनेजर और कैश अफसर कानपुर निजी अस्पताल गए है। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। लुटेरे को पुलिस अभिरक्षा में घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी से कार मेंं दुष्कर्म करने का आरोपित गया जेल
गोविंद नगर थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपित कानपुर देहात अमरौधा निवासी ट्रक चालक अवधेश कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेजा है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपित किशोरी को जन्मदिन की पार्टी का झांसा देकर कार से ले गया था और दुष्कर्म किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।