Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं अपनी बेटी को काटने के लिए तैयार हूं, क्या आप… सपा नेता के पास रात को आया फोन तो उड़ गए होश, प्रेम प्रसंग का मामला

    कानपुर में एक सपा नेता को धमकी भरी कॉल आई है जिसमें आरोपी ने अपनी बेटी को काटने की धमकी दी है। आरोपी का कहना है कि उसकी बेटी लापता है और वह उसे ढूंढ रहा है। उसने सपा नेता से सहयोग मांगा है और कहा है कि वह अपनी बेटी को काटने को तैयार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 18 Jan 2025 03:15 AM (IST)
    Hero Image
    सपा नेता ने नजीराबाद थाने में आरोपी के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मैं अपनी बेटी को काटने को तैयार हूं, क्या आप अपने भतीजे को काटने को तैयार हैं। मैं काटूंगा-काटूंगा, धरती की कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती है। रेत-रेत कर काटूंगा और एक-एक अंग काटूंगा। कोई मुझे रोक नहीं सकता, आपका सहयोग चाहिए। बिहार में प्रतिदिन 111 ऑनर किलिंग होती है और यह 112वीं होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह धमकी भरी कॉल बुधवार की रात को सपा के पूर्व पदाधिकारी के पास आई। उन्होंने नजीराबाद थाने में आरोपी के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने आशंका जाहिर की है कि बिहार की रहने वाली लड़की परिवार के साथ भतीजे को कहीं ले गई है। उसके साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। भतीजे का फोन 12 जनवरी से बंद आ रहा है।

    यह है पूरा मामला

    सपा नेता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनका भतीजा पुणे की एक सीमेंट कंपनी में नौकरी करता है। उसने 11 जनवरी को अपनी मां को कॉल की और मुजफ्फरनगर की लड़की से प्रेम होने की बात बताई। 

    कहा कि लड़की शादी करने का दबाव बना रही है। उसकी मां ने उसे समझाया कि इस तरह से कदम उठाना ठीक नहीं है। पहले लड़की के घरवालों से बातचीत की जाए। अगले दिन प्रार्थी की भाभी ने उसे कानपुर आने के लिए कहा, उसके बाद से भतीजे का फोन बंद आ रहा है।

    आप कहीं के तोप होंगे और...

    बुधवार की रात को सपा नेता कमलानगर स्थित अपने कार्यालय में बैठे हुए थे, इसी बीच उनके पास कॉल आई, जिसमें आरोपी ने कहा कि उसकी बेटी/भतीजी मिल नहीं रही है। मैं भी उसे तीन दिन से ढूढ़ रहा हूं। आप कहीं के तोप होंगे और मैं भी कहीं का फुसफुसिया बम हूं। आरोपी ने कहा कि कौसांदा विधायक उनका छोटा भाई है। 

    डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सपा नेता का भतीजा और आरोपी की बेटी लापता हैं। उसने नाराजगी में आकर कॉल की है। इसके लिए नजीराबाद थाने में आरोपी के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    पुलिस कर रही मामले की जांच

    नजीराबाद इंस्पेक्टर अमान सिंह ने बताया कि कॉल डिटेल चेक की जा रही है। वादी ने बताया था कि पुणे में लड़का लड़की जहां नौकरी करते थे। अब वह वहां से चले गए हैं। मामले जांच की जा रही है कि आखिर धमकी देने वाले का लड़की के परिजनों से संबंध है भी या नहीं।

    यह भी पढ़ें: UP News: एएमयू को उड़ाने की धमकी मामले में देवरिया का छात्र हिरासत में, ATS ने 12 घंटे की पूछताछ