UP News: एएमयू को उड़ाने की धमकी मामले में देवरिया का छात्र हिरासत में, ATS ने 12 घंटे की पूछताछ
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU bomb threat) को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में देवरिया के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस ने 12 घंटे तक पूछताछ के बाद अहम जानकारियां जुटाई हैं। अलीगढ़ पुलिस छात्र को लेकर अलीगढ़ रवाना हो गई है।
जागरण संवाददाता, देवरिया। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने के मामले में आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने शुक्रवार को देवरिया के दो छात्रों को उठा लिया। उमानगर मोहल्ले के रहने वाले किशोरों से 12 घंटे चली पूछताछ में अहम जानकारियां मिलीं।
देवरिया पहुंची अलीगढ़ पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस शनिवार को उसे लेकर अलीगढ़ रवाना हो गई है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वालों ने दो लाख रुपये की मांग की थी।
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस में इसका मुकदमा दर्ज है। एटीएस ने आइपी एड्रेस के आधार पर जांच शुरू की तो धमकी देने वालों के तार देवरिया से जुड़े मिले। एटीएस टीम देवरिया के उमानगर पहुंची और यहीं के रहने वाले किशोर को उठा लिया। पुलिस ने उसके साथी को भी हिरासत में लिया।
एटीएस ने की पूछताछ। जागरण
एटीएस टीम करीब 12 घंटे तक उनसे पूछताछ करती रही। पता चला कि धमकी देने के लिए जिस ईमेल आइडी एवं मोबाइल फोन का प्रयोग हुआ वह इंटर के आरोपित छात्र का है। अलीगढ़ पुलिस ने भी देवरिया पहुंचकर आरोपित छात्र से पूछताछ की। दूसरे को छोड़ दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-AMU को बम से उड़ाने की धमकी, खाने में सुअर की चर्बी मिलाने का प्लान… मांगे दो लाख, गैंग का नाम सुन चौंकी पुलिस!
अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि धमकी देने के मामले में देवरिया से एक किशोर को पकड़ा गया है। अलीगढ़ पुलिस ला रही है। पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट होगा।
कोतवाली के समीप रास्ते में घेर कर छात्र पर हमला
शहर के कोतवाली से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक के समीप बाइपास मार्ग पर जीआइसी के कक्षा 11 के छात्र को रास्ते में घेर कर मनबढ़ों ने हमला कर दिया। लाठी डंडा से पिटाई करने के बाद हमले के लिए चाकू निकाला था कि छात्र के शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए और छात्र का बचाव कर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली में बैठा घायल छात्र तन्मय। जागरण
पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को कोतवाली ले आई। छात्र के हाथ व सिर में चोटें आई हैं। उसका उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में किया गया। पुलिस ने हमला करने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें-AMU ने विवादित पोस्ट करने वाले बांग्लादेशी छात्रों के पढ़ने पर लगाई रोक, जांच के बाद हुई कार्रवाई
तन्मय यादव पुत्र अभिमन्यु यादव उमानगर का रहने वाला है। वह जीआइसी में कक्षा 11 का छात्र है। स्कूल में पढ़ने के बाद छुट्टी होने पर वह कोचिंग के लिए पैदल जा रहा था। अभी वह कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक के समीप पहुंचा था कि आठ से 10 स्कूली छात्रों ने उसे घेर लिया और लाठी डंडा व लात घूसों से मारने पीटने लगे।
हमलावर डंडा व चाकू लिए थे। घटना की सूचना मिलने पर जीआइसी के छात्र कोतवाली पहुंचे और हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। एक स्वर से छात्रों ने कहा कि स्कूल के ही बसियवां व लंगड़ी देवरिया के मनबढ़ छात्र बारी-बारी से स्कूल के छात्रों को धमकी देकर पिटाई कर रहे हैं।
घायल छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में छात्र ने तहरीर दी है। कार्रवाई की जा रही है। कुछ मनबढ़ों को उठाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।