एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा, कानपुर में एक्सिस बैंक के एटीएम की कर रहे थे रेकी
किदवईनगर पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साकेत नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में रेकी करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 43 एटीएम कार्ड और 22 हजार रुपये बरामद हुए। ये गिरोह बुजुर्गों और महिलाओं को शिकार बनाता था पिनकोड देखकर एटीएम कार्ड बदल देता था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवई नगर पुलिस ने औरैया में रविवार को टोल प्लाजा का बूम तोड़कर भागे एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़ कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपित को साकेत नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में रेकी करते हुए पकड़ा। इनकी पहचान गाजियाबाद के इंद्रपुरी लोनी निवासी ईशानू खान उर्फ भोला, हरदोई के लोनार, सवाजपुर के बरबन गांव निवासी अरुण कनौजिया और बलराम नगर लोनी देहात निवासी सर्वेश राजपूत उर्फ विक्की के रूप में हुई। इनके पास से विभिन्न बैंकों के 43 एटीएम कार्ड, 22 हजार रुपये और दो तमंचे बरामद किए हैं।
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि किदवईनगर में एक वर्ष पूर्व महिला का एटीएम बदलकर ठगी हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। रविवार को संदिग्धों के साकेत नगर स्थित एक्सिस बैंक एटीएम के पास घूमने की जानकारी हुई तो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया।
इसके बाद थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपितों ने बताया कि वह एटीएम में बुजुर्ग, बच्चों या फिर महिलाओं को शिकार बनाते थे।वह जैसे ही कोई एटीएम में घुसता तो उनमें से एक पीछे से पहुंच जाता था। कुछ देर बाद उनका दूसरा साथी भी एटीएम के अंदर आ जाता था, जिसके आने के बाद वह पहले तो चुपके से पिनकोड देख लेते थे। इसके बाद कोई न कोई बहाना बनाकर उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे। उस शख्स के जाने के बाद उनका तीसरा साथी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके रुपये निकालते थे।
आरोपितों ने बताया कि वह छह साल से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। डीसीपी ने बताया कि आरोपित अरुण और सर्वेश दिल्ली, गाजियाबाद व किदवई नगर से जेल जा चुके हैं। आरोपित अरूण पर पांच और सर्वेश राजपूत पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। ईशानू खान का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
रविवार को औरैया में तोड़ा था बूम
रविवार को किदवईनगर पुलिस ने औरैया पुलिस को आरोपितों के बारे में सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने कार सवार आरोपितों को पकड़ने के लिए टोल प्लाजा पर घेराबंदी थी तो वह बूम तोड़कर भागे, लेकिन उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर सभी कार को वही छोड़कर भाग निकले थे। तलाशी में कार में 43 एटीएम कार्ड मिले थे।
रुपये निकालने के बाद रख लेते थे एटीएम
आरोपितों ने बताया कि लोगों को शिकार बनाने के बाद एटीएम बदलकर खाते से रुपये निकाले थे, लेकिन एटीएम नहीं फेंकते थे। इसके बाद दूसरा शिकार फंसाकर उन्हीं एटीएम कार्ड से उनका कार्ड बदल लेते थे। इतना ही एटीएम में जो लोग कार्ड भूल जाते, उन्हें भी उठा लिया करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।