Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toll Tax News: अब टोल टैक्स की मार कम, 14 अगस्त को आधी रात के बाद फास्टैग का मिलेगा ये लाभ

    By ritesh dwivedi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    कानपुर के पास से गुजरने वाले पांच हाईवे के नौ टोल प्लाजा पर 14 अगस्त से फास्टैग से वार्षिक पास की सुविधा शुरू हो जाएगी। NHAI द्वारा शुरू की जा रही इस सुविधा में 3000 रुपये में 200 ट्रिप का लाभ मिलेगा। यह सुविधा राजमार्ग यात्रा एप पर उपलब्ध है जिससे यात्री टोल और रास्तों की जानकारी ले सकते हैं। यह सुविधा स्टेट हाईवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नहीं मिलेगी।

    Hero Image
    पांच हाईवे के नौ टोल प्लाजा में 14 अगस्त को आधी रात के बाद फास्टैग का मिलेगा लाभ।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अब हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों की जेब पर टोल टैक्स की मार कम होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) तीन हजार रुपये में वार्षिक पास की सुविधा 14 अगस्त को रात 12 बजे के बाद मिलना शुरू हो जाएगी। कानपुर जनपद के आस-पास से गुजरने वाले पांच राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे के नौ टोल प्लाजा में इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जबकि स्टेट हाईवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में इसका लाभ नहीं मिलेंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। सड़क परिवहन मंत्रालय अब वार्षिक पास की सुविधा देगा। जिसमें दो सौ ट्रिप का लाभ मात्र तीन हजार रुपये में मिलेगा। इसका लाभ राजमार्ग यात्रा एप से भी मिलेगा। इस एप में प्री-बुकिंग की सुविधा मिलना शुरू हो गई।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: दो रोडवेज बसों के बीच में दबने से कंडक्टर की मौत, घर में बेटी की शादी की चल रही थी तैयारियां

    वाहन चालकों को एप डाउन लोड करके प्री बुकिंग वार्षिक पास के विकल्प का चयन करते ही वाहन में पहले से लगे फास्टैग से ही इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि यह एप पहले से ही लाइव रोड कंडीशन, रूट पर मौजूद सुविधाएं जैसे रेस्ट एरिया, पेट्रोल पंप और इमरजेंसी सेवाओं की जानकारी देता है। लेकिन अब यह एप रास्तों की तुलना कर सबसे किफायती मार्ग भी सुझाएगा।

    एप से किस रूट पर कितने टोल प्लाजा और सबसे कम टोल किस रूट में लगेगा इसकी जानकारी मिलेंगी। इसके साथ ही टोल कितना कहां लगेगा यह जानकारी भी एप से मिल जाएगी। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार रास्तों का चयन कर सकेंगे। गूगल एप के माध्यम से राजमार्ग यात्रा एप को डाउन लोड किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- इटावा में दिल दहला देने वाली वारदात, युवती के हाथ-पैर बांधे, दुपट्टे से गला कसा, हत्या कर शव फेंका

    20 किमी की दायरे की सुविधा रहेगी जारी

    जिले में सौ किलो मीटर की परिधि में लगभग नौ टोल प्लाजा हैं, इन टोल प्लाजा से गुजरने के दौरान आने-जाने के लिए सौ से दो सौ रुपये तक टोल चुकाना पड़ता है। कुछ ऐसे भी टोल प्लाजा में जिसमें तीन सौ से अधिक टोल पर पैसा खर्च होता है, लेकिन इस पास के बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेंगी। वहीं अभी तक केवल टोल प्लाजा के 20 किलो मीटर के दायरे में रहने वाले निजी वाहन स्वामियों को साढ़े तीन सौ रुपये प्रतिमाह का पास जारी होता है। जिसमें टोल प्लाज के 20 किमी दायर के क्षेत्र का आधार कार्ड और वाहन रजिस्ट्रेंशन का होना जरूरी था। यह सुविधा अभी जारी रहेगी।

    राजमार्ग यात्रा एप से मिलेगी यह जानकारी

    • सबसे कम टोल वाले रास्ते की जानकारी
    • लाइव रोड कंडीशन और सुविधा केंद्रों की सूचना
    • 200 ट्रिप फास्टैग पास की सुविधा

    इन टोल प्लाजा में 15 अगस्त से मिलेगा लाभ

    • 1-प्रयागराज हाईवे में बड़ौरी और कटोघन टोल प्लाजा
    • 2-उन्नाव-रायबरेली हाईवे के अकवाबाद टोल प्लाजा
    • 3-हमीरपुर महोबा हाईवे में खन्ना और अलियापुर टोल प्लाज
    • 4-चकेरी इटावा हाईवे में अनंतराम और बारा जोड़ टोल प्लाजा
    • 5-कानपुर-अलीगढ़ हाईवे में बसीरपुर और नेवादा कोठी टोल प्लाजा

    सड़क परिवहन मंत्रालय ने फास्ट टैग पास सुविधा का लाभ 14 अगस्त को रात 12 बजे के बाद मिलना शुरू हो जाएगा। राजमार्ग यात्रा एप के माध्यम से प्री बुकिंग शुरू हो गई है, व्यापारिक वाहनों को छोड़कर इस सुविधा का लाभ मिलेंगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और स्टेट हाईवे में इस पास का लाभ नहीं मिलेगा।

    पंकज यादव, परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण