इटावा में दिल दहला देने वाली वारदात, युवती के हाथ-पैर बांधे, दुपट्टे से गला कसा, हत्या कर शव फेंका
आगरा-कानपुर हाईवे के पास बिजौली गांव में आमहार-बेरीखेड़ा मार्ग पर एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का गला दुपट्टे से कसा था और पैर बंधे हुए थे जिससे हत्या की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, जागरण, बकेवर(इटावा)। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे से सटे बिजौली गांव के पास आमहार-बेरीखेड़ा संपर्क मार्ग किनारे बुधवार सुबह एक नवयुवती का शव झाड़ियों में पड़ा मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। युवती का गला दुपट्टे से कसा होने के साथ उसी के दूसरे छोर से उसके दोनों पैर बंधे हुए थे। जिससे हत्या कर युवती के शव को यहां फेंककर उसके हत्यारों के भाग जाने की आशंका जताई गई है।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। हालांकि सवाल खड़े हो रहे है कि क्षेत्र में दिन रात्रि पुलिस गश्त के बावजूद भी हत्यारे युवती के शव को कैसे और किस समय यहां फेंक गए।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: दो रोडवेज बसों के बीच में दबने से कंडक्टर की मौत, घर में बेटी की शादी की चल रही थी तैयारियां
बकेवर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव के पास आमहार-बेरीखेड़ा संपर्क मार्ग किनारे जिस स्थान पर बुधवार सुबह करीब आठ बजे युवती का शव सड़क किनारे खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ के सहारे पड़ा था। वह क्षेत्रीय किसान रामकुमार का खेत है। उनके खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े हैं। यह मार्ग बिजौली ओवरब्रिज से निकला है और बेरीखेड़ा होते हुए लखना बाईपास पर निकलता हैं। लखना व आसपास के गांवों में रहने वाले लोग इटावा जाने को इस मार्ग से सीधे निकल जाते हैं, इस मार्ग पर देखा जाय तो पूरे दिन और देर रात तक आवागमन बना रहता है।
बुधवार सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो शव पड़ा देख उनमें सनसनी फैल गई। आनन-फानन में 112 पर पुलिस को युवती के शव पड़े होने की सूचना दी गई। जानकारी पर एएसपी ग्रामीण श्रीशचन्द्र, थानाध्यक्ष विपिन मलिक, बिजौली चौकी इंचार्ज विनय द्विवेदी मौके पर पहुंचे और फारेंसिक व फील्ड यूनिट टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन कर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक; सास के बाल पकड़ पीटती रही बहू, दादी को छोड़ने की गुहार लगाता रहा मासूम, Video Viral
युवती की उम्र 24 वर्ष आंकी गई है वह कुर्ता सलवार पहने थी। दुपट्टे से गला घोटे जाने से मुंह से खून भी निकल हुआ था। साथ ही दुपट्टे के दूसरे छोर से उसके दोनों पैर भी बंधे थे। जिससे उसकी कहीं ओर हत्या कर शव को यहां किसी वाहन से लाकर फेके जाने की संभावना जताई जा रही है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक ने बताया युवती का शव मिला है। प्रथम दृष्टया गला घोंटकर उसकी हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। शिनाख्त के बाद ही पता चल सकेगा युवती के साथ क्या घटना घटित हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।