दर्दनाक; सास के बाल पकड़ पीटती रही बहू, दादी को छोड़ने की गुहार लगाता रहा मासूम, Video Viral
Etawah Video Viral इटावा में एक बहू का अपनी सास को बाल पकड़कर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बहू सास को जमीन पर गिराकर थप्पड़ मार रही है जबकि पोता उसे बचाने की गुहार लगा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने भी मामले में हस्तक्षेप किया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, भरथना(इटावा)। Etawah Video Viral: इटावा का एक दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक बहू ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। बहू अपनी सास को बाल पकड़कर पीटती रही। वहीं, पास में खड़ा मासूम अपनी दादी को छोड़ने की गुहार लगाता रहा।
नगर के एक मुहल्ले में रहने वाली वृद्ध महिला को बहू द्वारा बाल पकड़कर थप्पड़ों से पीटते हुए एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रचलित हो रहा है। यह वीडियो नगर के मोतीगंत भरथना के रहने वाले एक परिवार का बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वीडियो पुराना है और 5 अगस्त को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- Etawah News: गजब; विरोध का अनोखा तरीका, दलदल वाला रास्ता नहीं बना तो वृद्धा का ये वीडियो कर दिया Viral
प्रचलित वीडियो में वृद्ध महिला को बाल पकड़कर थप्पड़ों से पीटने वाली महिला उसकी बहू बताई जा रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि वह वृद्ध महिला को जमीन पर गिराकर बेरहमी से उसके बाल पकड़कर थप्पड मार रही है। जबकि वृद्ध महिला के पास खड़ा मासूम बच्चा रोते हुए मां से दादी को छोड़ने की गुहार लगा रहा है। लेकिन सांस के साथ मारपीट करने में मगरुर बहू अपने बच्चे की एक नहीं सुन रही है और न ही उसका दिल पसीज रहा है। स्थानीय व्यक्ति द्वारा दूर से पूरे घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया गया।
वीडियो बनता देखकर बहू ने सास को पीटना छोड़कर घर का दरवाजा बंदकर अंदर चली गयी। जबकि सास वहीं बैठी रही। समाज को झकझोर कर रख देने वाला यह वीडियो रविवार को नगर में खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो का पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। साथ ही वृद्ध महिला की ओर से लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर, दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित किए जाने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर सास की तहरीर पर बहू के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पहले 6 अगस्त को बिना जांच पड़ताल के बहू की तहरीर पर पिटने वाली सास उनके बड़े बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
ये है पूरा मामला
कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज निवासी विशन कुमारी (सास) के साथ उसकी ही बहू के द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ। इसका संज्ञान एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लिया और पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। भरथना थाना पुलिस ने पीड़ित सास विशुन कुमारी की तहरीर पर उनकी बहू के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने तथा बेटे विशाल उर्फ अंकित के बचाने पर उसे जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।