Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: दो रोडवेज बसों के बीच में दबने से कंडक्टर की मौत, घर में बेटी की शादी की चल रही थी तैयारियां

    By Anurag Shukla1Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 13 Aug 2025 02:35 PM (IST)

    Kanpur Accident News कानपुर में रामादेवी चौराहे पर हादसा हुआ। सवारियां भर रहे कंडक्टर की दो रोडवेज बसों के बीच में दबने से मौत हो गई। हादसे के बाद से बस चालक फरार हो गया। कंडक्टर कानपुर से वाराणसी जा रहा था। कंडक्टर विनय सिंह विकास नगर डिपो में सविंदा पर कंडक्टर थे।

    Hero Image
    कानपुर के रामादेवी चौराहे पर हादसे में कंडक्टर की मौत।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर (Kanpur) में दो रोडवेज (Roadways) बसों के बीच दबने से कंडक्टर की मौत हो गई। कंडक्टर रामादेवी चौराहे पर सवारी भर रहा था। रोडवेज बस के कंडक्टर को पीछे से आ रही दूसरी रोडवेज बस रगड़ती हुई निकल गई। दोनों बसों के बीच दबने से कंंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। बस कंडक्टर बुधवार सुबह ही आजमगढ़ स्थित अपने घर से लौटे थे, जिसके बाद वह ड्यूटी पर बस से कानपुर से वाराणसी जा रहे थे। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ जनपद के तरवा थानाक्षेत्र के पकड़ी कलां गांव निवासी 55 वर्षीय विनय सिंह विकास नगर डिपाे में सविंदा पर कंडक्टर थे। परिवार में पत्नी बीना सिंह, बेटा वीर प्रताप और तीन बेटियां अर्चिता,आर्या और अनन्या हैं। विनय विकास नगर स्थित गड़रियनपुरवा में बलबीर सिंह सेंगर के मकान में किराए पर रहते थे। बुधवार सुबह वह चालक विष्णुचंद्र के साथ कानपुर से वाराणसी जा रहे थे।

    अभी वह रामादेवी चौराहे पर बस खड़ी करके सवारियां भर रहे थे। तभी पीछे से आ रही फतेहपुर डिपो की कानपुर से प्रयागराज जा रही बस उन्हें रगड़ती हुई निकल गई। दोनों बसों के बीच दबने से विनय गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान आरोपित चालक शिवबरन बस समेत भाग निकला। गंभीर हालत में विनय को कांशीराम ट्रामा सेंट ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: बंद स्कूल में चौकीदार की हत्या, चारपाई पर धड़ और नीचे पड़ा था सिर, डिकंपोज हो चुका था शव

    दिसंबर में होनी थी बड़ी बेटी की शादी

    बहनोई सूर्यभान सिंह ने बताया कि विनय की बड़ी बेटी अर्चिता की गोदभराई हो चुकी है। दिसंबर में उसकी शादी होनी थी। इसलिए विनय ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी थी। रक्षाबंधन पर वह बहन से राखी बंधाने छुट्टी पर गांव गए थे। बुधवार तड़के ही लौटे थे इसके बाद तुरंत नहा धोकर नाश्ता करके डिपो पहुंच गए थे। दोनों बसें एक ही रूट पर जा रही थी एक को प्रयागराज जबकि दूसरी को प्रयागराज होकर वाराणसी जाना था। खाली होने के कारण रामादेवी चौराहा पर सवारियां बैठाने के लिए बसें रूकी थी। 20 नवंबर 2020 को झकरकटी बस अड्डे पर रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने से उन्नाव के अजगैन निवासी यात्री आशीष यादव की मौत हो गई। जबकि कंडक्टर चंदन राय और दो यात्री सिद्धू तिवारी और रामजी मिश्रा घायल हो गए थे।

    झकरकटी पुल से लेकर टाटमिल तक अराजकता

    रोडवेज बस चालकों की अराजकता का आलम ये है कि झकरकटी पुल के दोनों ओर बसें खड़ी होती है। जिसकी वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है और टाटमिल तक वाहन फंसते हैं। झकरकटी पुल की ढाल पर कई बार हादसा भी हो चुका है। वहीं रामादेवी चौराहे पर भी रोडवेज बसों के सवारियां बैठाने के चक्कर में कई बार जाम लगता है।

    यह भी पढ़ें- Insta पर मौत की घोषणा और फिर Meta ने लौटा दी जिंदगी, प्रेम संबंध में युवक दे रहा था जान