Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: बंद स्कूल में चौकीदार की हत्या, चारपाई पर धड़ और नीचे पड़ा था सिर, डिकंपोज हो चुका था शव

    By vipin trivedi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:09 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र स्थित मैरी जीसस स्कूल में एक चौकीदार की हत्या से सनसनी फैल गई। 60 वर्षीय रामप्रसाद डेढ़ महीने पहले ही चौकीदार के तौर पर नियुक्त हुए थे। बुधवार सुबह केयरटेकर के गेट खुलवाने की कोशिश करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने गेट तोड़कर देखा तोधड़ चारपाई पर और सिर जमीन पर पड़ा मिला।

    Hero Image
    कानपुर के श्यामनगर में चौकीदार की हत्या।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News: कानपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के चौकीदार की हत्या कर दी गई। उसका धड़ चारपाई पर पड़ा था और सिर कटा हुआ जमीन पर था। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्कूल को एक साल पहले ही कानपुर के बड़े उद्योगपति ने खरीदा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्याम नगर स्थित बंद मैरी जीसस में करीब डेढ़ महीने पहले चौकीदारी करने आए 60 वर्षीय राम प्रसाद का शव चारपाई पर पड़ा मिला। सिर धड़ से अलग जमीन पर पड़ा था, जिसे देख परिवार वालाें ने हत्या की आशंका जताकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कई दिन पुराना होने से शव पूरी तरह से डिकंपोज हो चुका था।

    गोविंदनगर के 11 ब्लाक निवासी राम प्रसाद के परिवार में पत्नी शांती देवी, दो बेटे आशीष रावत, अंकित और दो शादीशुदा बेटियां ज्योती व दीपा है। पत्नी शांती देवी ने बताया कि उनके पति पुताई का काम करते थे। उम्र अधिक होने से इधर कई महीनों से बेकार थे। बर्रा आठ निवासी दोस्त गंगा सिंह के जरिए ही उन्हें चौकीदारी की नौकरी मिली थी। वह कभी कभी घर आते थे।

    बुधवार को पड़ोस में रहने वाले केयरटेकर अमित सिंह से उन्हें मौत की सूचना मिली थी। वहीं, अमित ने बताया कि आखिरी बार 28 जुलाई को मुलाकात हुई थी। आठ अगस्त को वह खर्चा देने के लिए आए थे, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। मंगलवार रात को भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बुधवार सुबह फिर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन रामप्रसाद ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर बाउंड्री फांदकर अंदर पहुंचे तो उसका शव चारपाई पर पड़ा था।

    बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने एक साल पहले सकूल को कानपुर के उद्योगपति संजय कपूर को बेच दिया था। इसके बाद से ही यह स्कूल बंद था। शव डिकंपोज होने के कारण काफी बदबू आ रही थी। इसके बाद पुलिस और परिवार वालों को सूचना दी।

    चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शव डिकंपोज होने की वजह से भी सिर धड़ से अलग हाेने की संभावना है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।