Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलर्ट, कानपुर में मुजाहिदीन आर्मी से जुड़े कई संदिग्ध, कट्टरपंथियों का कोर ग्रुप से जुड़े

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 03:02 PM (IST)

    कानपुर में मुजाहिदीन आर्मी बनाकर हिंसा फैलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। एटीएस ने मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं। आशंका है कि ये लोग त्योहारों पर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। शहर में इनके और सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

    Hero Image
    मुजाहिदीन आर्मी से जुड़ी कई संदिग्ध कानपुर में होने की सूचना।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मुजाहिदीन आर्मी बना हिंसा फैलाने की साजिश रचने वाले मास्टर माइंड मुहम्मद रजा समेत समेत पांचों आरोपितों से पूछताछ के बाद एटीएस को कई सुराग मिले हैं। उन सभी के अब इंटरनेट मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, अगर ये लोग पकड़े न जाते तो त्योहारों पर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। इनके कई सदस्य शहर में भी होने की आशंका जताई गई है, जिनकी अब एटीएस ने तलाश भी शुरू कर दी है। कुछ और साक्ष्य मिलते ही जल्द एक-दो लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

    एटीएस ने सोमवार को सुलतानपुर निवासी अकमल रजा, सोनभद्र निवासी सफील सलमानी उर्फ अली रिजवी, रेलबाजार के सुजातगंज निवासी तौसीफ व रामपुर निवासी कासिम अली को गिरफ्तार किया था, जिन्हें मंगलवार को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।

    एटीएस के अनुसार, मुजाहिदीन आर्मी तैयार करने वाला मास्टरमाइंड फतेहपुर का रजा है। उसने ही अन्य अकमल रजा को शामिल किया तो अकमल ने तौसीफ समेत अन्य साथियों को जोड़ा था। ये सभी लीडर थे और शरीयत कानून कट्टरपंथियों का कोर ग्रुप बनाए थे।

    सूत्रों के अनुसार, इन लोगों के संपर्क में कई और सदस्य थे, जिसमें से शहर के भी कई संदिग्ध हैं। एटीएस अब पकड़े गए आरोपितों से शहर के संदिग्धों के तार खंगाल रही है। कुछ सटीक सुराग मिलने के बाद उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ चमनगंज, जाजमऊ, बेकनगंज के कुछ युवाओं से संपर्क साधने में जुटा था। अब एटीएस उसके इंटरनेट मीडिया अकाउंट खंगालने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A ODI Live Score: भारत को तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर आठ रन बनाकर आउट