कानपुर में आईआईटी महिला कर्मी से यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देने का आरोप
कानपुर में आईआईटी की एक महिला कर्मी से यौन उत्पीड़न के आरोपी शुभम मालवीय को पुलिस ने मंगलवार की रात को कल्याणपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। आईआईटी की महिला कर्मी से यौन उत्पीड़न के आरोपी शुभम मालवीय को पुलिस ने मंगलवार की रात को कल्याणपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसकी कई दिनों से तलाश थी। पुलिस की एक टीम इंदौर स्थित उसके एक रिश्तेदार के घर पर गई थी, लेकिन उससे पहले ही आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप
आईआईटी में कंप्यूटर साइंस से संबंधित केंद्र में उत्तर पूर्वी भारत की इंजीनियर प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि इंदौर निवासी उनके सहकर्मी शुभम मालवीय ने शादी का झांसा देकर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया। उन्हें रतनपुर स्थित किराये के कमरे में ले गया, वहां मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे।
महिला कर्मी ने संस्थान प्रशासन से इसकी शिकायत की, जिसकी जांच चल रही है। इस पर कार्रवाई में विलंब होने पर उन्होंने कल्याणपुर थाने में आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
कल्याणपुर क्षेत्र के एल्डिको से गिरफ्तार हुआ आरोपी
पुलिस ने पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए। आरोपी की तलाश शुरू हो गई। पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी को कल्याणपुर क्षेत्र के एल्डिको से गिरफ्तार कर लिया। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपी ने महिला कर्मी से जान पहचान की बात स्वीकारी है। अन्य जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अपहरण, फिरौती और हत्या... चार दोस्तों ने रुपए कमाने के लिए रची दोस्त के मर्डर की खाैफनाक साजिश
नशेबाज ने युवक के सिर पर फोड़ी बीयर की बोतल
बजरिया निवासी अर्जुन पाल के मुताबिक, शनिवार देर शाम वह क्षेत्र में स्थित ठेले से जूस पीकर घर लौट रहे थे तभी नशे में मुहल्ले के अंशु सोनकर, साले दीपक समेत छह-सात लोगों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर उन्हें पीटा व अंशु ने सिर पर बीयर की बोतल मार दी, जिससे सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। लोग दौड़े तो आरोपित भाग गए। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।