Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपहरण, फिरौती और हत्या... चार दोस्तों ने रुपए कमाने के लिए रची दोस्त के मर्डर की खाैफनाक साजिश

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 03:48 PM (IST)

    मथुरा में एक 10वीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रुपए कमाने के लालच में छात्र का अपहरण किया था। छात्र की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को बोरे में बांधकर हाईवे स्थित बस स्टैंड के समीप फेंक दिया गया।

    Hero Image
    मथुरा में अपहरण और हत्या की साजिश रचने वाले आरोपित पुलिस गिरफ्त में।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: गोविंद नगर थाना क्षेत्र से लापता हुए दसवीं के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

    गोविंद नगर थाना के वृंदावन कट चौकी क्षेत्र के लाल दरवाजा के रहने वाला तरुण दसवीं का छात्र था। सोमवार दोपहर वह घर से लापता हो गया था।

    देर शाम तरुण के मोबाइल से ही फिरौती का संदेश आने पर स्वजन अपहरण की जानकारी हुई। इसके बाद गोविंद नगर थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने टीम में गठित कर छात्र की तलाश शुरू की।

    पुलिस ने छात्र के दोस्त साहिल निवासी जाटव मुहल्ला औरंगाबाद थाना सदर, हर्ष निवासी गणेश धाम कॉलोनी, कुश और लव निवासी गली बीसआना अर्जुनपुरा डीग गेट को गिरफ्तार किया है।

    रुपए कमाने के लालच में तरुण का अपहरण

    पूछताछ में आरोपित ने बताया, रुपए कमाने के लालच में उन्होंने सोमवार दोपहर एक बजे तरुण का अपहरण करने के उद्देश्य से हर्ष ने महविद्या में अपने मकान में पार्टी करने के बहाने से बुलाया। साहिल की बाइक से कुष, हर्ष और तरुण को बैठाकर लियाकत पैलेस के सामने वृंदावन रोड से होते हुए लव, कुश के मकान पर ले आए। यहां पर कोई नहीं रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गला दबाकर कर दी हत्या

    साहिल व लव पहले से ही मौजूद थे। यहां तरुण की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में बांधकर हाईवे स्थित बस स्टैंड के समीप फेंक दिया। इसके बाद आरोपितों ने तरुण के मोबाइल से ही घर वालों को फिरौती का मैसेज कर दिया। छात्र की फिरौती का मैसेज आने पर परिवारीजन ने पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस ने चारों दोस्त किए गिरफ्तार

    पुलिस ने जांच के बाद चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक तरुण दो बहनों में अपने पिता का इकलौता बेटा था। पिता योगेश कुमार तोड़िया बनाने का कार्य करते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः '10 दिन बाद बेटी की शादी, डर के चलते गांव में नहीं आ रहे पिता...' अलीगढ़ में बवाल के बाद दहशत कायम

    ये भी पढ़ेंः सुसाइड नोट लिखा... वीडियो बनाई और फांसी पर लटक गया युवक, मौत के लिए पत्नी और सास को बताया जिम्मेदार

    पुलिस को देख नहर पर बाइक छोड़ भागे चोर

    गांव कराहरी में सोमवार रात खेल तमाशा करने वाले की युवक की तंबू के बाहर बाइक चोरी हो गई। रात्रि गश्त कर रही पुलिस को बाइक नहर के समीप खड़ी मिल गई। गांव कराहरी में सोमवार रात खेल तमाशे करने वाले राजाबाबू की बाइक तंबू के बाहर खड़ी थी। जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए। आंख खुलने पर तंबू के बाहर खड़ी बाइक गायब होने पर राजाबाबू ने पुलिस हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया। बाइक चोरी की सूचना पर पुलिस ने चैकिंग शुरू कर दी। जिसे देख चोर बाइक को नहर पर छोड़ कर चले गए। पुलिस ने लावारिस खड़ी मिली बाइक राजाबाबू को सिपुर्द कर दिया।