सुसाइड नोट लिखा... वीडियो बनाई और फांसी पर लटक गया युवक, मौत के लिए पत्नी और सास को बताया जिम्मेदार
Bijnor News बिजनौर के मुढ़ाल गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी और सास से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो बनाई जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र जागरण हीमपुर दीपा (बिजनौर)। Bijnor News: क्षेत्र के गांव मुढ़ाल में पत्नी और सास से तंग आकर 25 वर्षीय युवक ने सोमवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो में बनाई। जिसमें आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी और सास जिम्मेदार ठहराया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक अपने माता-पिता का इकलौत पुत्र था। घटना से स्वजन में कोहराम है।
क्षेत्र के गांव मुढ़ाल निवासी रोहित 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जोग राज सैनी से उसकी पत्नी प्रीति का आए दिन किसी न किसी बात पर लड़ती झगड़ा होता था।
तीन दिन पहले रोहित और प्रीति का हुआ था विवाद
तीन दिन पहले भी रोहित का प्रीति से विवाद हुआ था। प्रीति नाराज होकर अपने मायके गांव नाईपुरा जुझारपुरा थाना चांदपुर चली गई थी। सोमवार की रात रोहित ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह जब रोहित नहीं उठा तो स्वजन ने आशंका की दृष्टि से कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा, तो उनके होश उड़ गए। रोहित फंदे पर लटका हुआ था। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान भीम सिंह ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
मृत युवक का फाइल फोटो।
थाना प्रभारी मौके पर फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
थाना प्रभारी योगेश कुमार ने पुलिस बल और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट और मोबाइल में मरने से पूर्व बनाई वीडियो मिली है। जिसमें रोहित ने आत्महत्या का जिम्मेदार पत्नी प्रीति, सास, साली और सालों को बताया है। कहा कि वह आत्महत्या इन्हीं से ही तंग आकर कर रहा है।
थाना प्रभारी का कहना है कि घटना के संबंध में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। फिर भी पुलिस मामले में बारीकी से जांच- पड़ताल कर रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है।
इकलौता पुत्र था रोहित
रोहित परिवार में अकेला पुत्र था। दो बहनों के पूर्व में ही शादी हो चुकी है। मृतक के तहेरे भाई नरेश कुमार ने बताया कि रोहित अपनी पत्नी प्रीति द्वारा बार-बार उससे विवाद करने पर वह दुखी था। सोमवार को रोहित के साले ने ब्लॉक जलीलपुर पहुंचकर उससे मारपीट भी की थी। रोहित ब्लॉक जलीलपुर पर पिज़्ज़ा बर्गर की दुकान चलाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।