Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 पैसे में मिलता है 10 लाख का बेनिफिट, यात्रा के दौरान कहीं आप तो नहीं कर रहे चूक, जानें इंडियन रेलवे का नियम

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 08:25 PM (IST)

    Indian Railways Scheme Updates - ट्रेन में सफर के दौरान यदि कोई हादसा होता है और व्यक्ति की माैत हो जाती या वह मामूली चोटिल भी होता है तो वर्ष 2017 में शुरू हुई आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम) ने बीमा योजना से महज 35 पैसे में 10 लाख तक बीमा राशि देने का प्रावधान कर रखा है।

    Hero Image
    बीमा लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय बीमा का विकल्प चुनना होता है।

    उन्नाव, जासं: ट्रेन में सफर के दौरान यदि कोई हादसा होता है और व्यक्ति की माैत हो जाती या वह मामूली चोटिल भी होता है तो वर्ष 2017 में शुरू हुई आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम) योजना से महज 35 पैसे में 10 लाख तक बीमा राशि देने का प्रावधान कर रखा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमा लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय बीमा का विकल्प चुनना होता है। हालांकि, जल्दबाजी में यात्री ऑनलाइन टिकट लेते समय बीमा के कालम पर तो टिक करते हैं, पर नॉमिनी का कॉलम टिक करना भूल जाते हैं। 

    इससे दुर्भाग्यवश कोई दुर्घटना हुई तो यात्री के नॉमिनी को बीमा राशि का लाभ नहीं मिल पाएगा। एक सर्वे में पता चला कि करीब 70 प्रतिशत लोग जल्दबाजी में बीमा विकल्प तो लेते हैं, पर नॉमिनी का नाम भरना भूल जाते हैं। ऐसे में यदि हादसा हुआ तो आवेदक या उसके स्वजन को बीमा राशि लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

    इस तरह मिलता लाभ

    • ट्रेन हादसे में मृत्यु व पूर्ण दिव्यांगता पर मिलती 10 लाख की बीमा राशि
    • आंशिक तौर पर स्थाई विकलांगता होने पर 7.5 लाख
    • घायल होने पर दो लाख रुपये
    • रेल दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति, नॉमिनी या उसका उत्तराधिकारी कर सकता बीमा क्लेम
    • रेल दुर्घटना के चार महीने महीने के अंदर बीमा दावा किया जा सकता है।
    • इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में जाकर बीमा के लिए क्लेम कर राशि प्राप्त की जा सकती है।

    बीमा लेने व नॉमिनी कॉलम भरने की प्रकिया

    आवेदक को आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक करना होता है। सबसे नीचे इंश्योरेंस सेलेक्ट का विकल्प मौजूद होता है। उसे टिक करके बीमा ले सकते हैं। बीमा विकल्प चुनने पर आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक लिंक आएगा। यह लिंक बीमा करने वाली कंपनी की तरफ से भेजा जाता है। इस लिंक पर जाकर नॉमिनी का विवरण भरना होता है। इसे न भरने पर बीमा क्लेम लेते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    इन्होंने दी जानकारी

    ई-टिकट में ही यात्रा बीमा का विकल्प है। जिसको चुनने पर दुर्घटना में मात्र 35 पैसे में 10 लाख की बीमा राशि मिलने का प्रावधान है। हर व्यक्ति को बीमा विकल्प चुनना चाहिए। नॉमिनी का नाम भी अवश्य भरें। इसे न भरने पर बीमा राशि मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

    अजीत कुमार सिन्हा, सीआरएम लखनऊ।

    यह भी पढ़ें:- Amethi News: अमेठी में कांग्रेस नेता और पूर्व MLC दीपक सिंह पर FIR, स्मृति ईरानी को बताया था पाकिस्तानी

    यह भी पढ़ें:- UP News: रोडवेज बसों में 3 महीने के अंदर लगाई जाएगी ये खास डिवाइस; उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए सख्त आदेश