UP News: रोडवेज बसों में 3 महीने के अंदर लगाई जाएगी ये खास डिवाइस; उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए सख्त आदेश
Roadways Bus रोडवेज और सिटी बसों में महिला यात्रियों को सुरक्षित सफर का अहसास कराने के उद्देश्य से शासन ने परिवहन निगम को अविलंब पैनिक बटन लगाने का आदेश जारी किया है। प्रदेश भर में तीन माह में पांच हजार बसों में यह डिवाइस लगा दिया जाएगा। इसके अंतर्गत वाराणसी परिक्षेत्र की 240 बसों में यह इंस्टाल कर दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी: रोडवेज और सिटी बसों में महिला यात्रियों को सुरक्षित सफर का अहसास कराने के उद्देश्य से शासन ने परिवहन निगम को अविलंब पैनिक बटन लगाने का आदेश जारी किया है।
प्रदेश भर में तीन माह में पांच हजार बसों में यह डिवाइस लगा दिया जाएगा। इसके अंतर्गत वाराणसी परिक्षेत्र की 240 बसों में यह इंस्टाल कर दी जाएगी। रोडवेज व सिटी बसों में दुर्घटना और महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी जैसी घटनाओं में तुरंत सहायता मिलने की राह प्रशस्त होगी।

बटन दबाते ही पहुंचेगी पुलिस तक पहुंचेगा मैसेज
बस में बैठे यात्री को सीट के ऊपर लगा पैनिक बटन दबाना होगा। बटन दबाते ही पुलिस कंट्रोल रूम और परिवहन निगम के इंटरसेप्टर के पास मैसेज पहुंच जाएगा। अगले कुछ ही मिनट में बस तक पुलिस पहुंच जाएगी।
इसे भी पढ़ें: यूपी में निजी वाहन रखने वालों के लिए आ गया नया नियम; 3 तारीख से होगा लागू- योगी सरकार ने जारी किए आदेश
हालांकि अभी इसकी अंतिम तिथि नहीं आयी है। लेकिन रोडवेज प्रशासन की मानें तो पहले चरण में वाराणसी परिक्षेत्र में 210 बसों में अक्टूबर तक इसे लगा दिया जाएगा।मनचलों पर लगेगी लगाममहिलाओं की शिकायत रहती है कि बस में दुर्घटना के दौरान सूचना देने का कोई विकल्प नहीं होता।
इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर शासन ने बसों में पैनिक बटन लगाने की व्यवस्था बनाई है। इससे मनचलों पर लगाम लगाना आसान हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पुलिस को देखते ही बदमाशों ने कर दिया फायर, मुठभेड़ में पांच आरोपी गिरफ्तार; एक के पैर में लगी गोली
पैनिक बटन नहीं तो फिटनेस नहीं
शासन के निर्देश के अनुसार सिटी बसों में पैनिक बटन नहीं लगा होगा तो परिवहन विभाग उनका फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं करेगा। ऐसे में रोडवेज प्रशासन की ओर से इसे लगाने की योजना युद्धस्तर पर करनी होगी।
प्रदेश भर में पहले चरण में पांच हजार बसों में पैनिक बटन व लोकल डिवाइस लागाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। वाराणसी परिक्षेत्र में 210 बसों में पहले चरण में अक्टूबर तक इसे लगा दिया जाएगा। -अजीत सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, उ.प्र.रा.स.प.निगम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।