Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kannauj Accident: कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 02:02 PM (IST)

    Kannauj Accident उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई है। वहीं मौके पर अधिकारियों ने मृतकों को स्वजन को जानकारी दे दी है। यातायात में कोई परेशानी न हो इसको लेकर पुलिस भी तैनात है।

    Hero Image
    कन्नौज में भीषण हादसे में क्षतिग्रस्त हुई स्कॉर्पियो

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के करीब तीन बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर से जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बैलून खुलने के बाद भी तीन डॉ क्टरों सहित पांच की मौत हो गई जबकि एक डॉक्टर को गंभीर हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना तिर्वा क्षेत्र के सिकरोरी गांव के पास हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलाजी विभाग के पीजी के छात्र कन्नौज के मोचीपुर, तेरामल्लू निवासी डॉ. अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल, आगरा के कमला नगर निवासी डॉ. अनिरुद्ध पुत्र पवन कुमार वर्मा, मुरादाबाद के बुद्ध विहार मझोला योजना नंबर चार, फेस-2, 9बी, 568 निवासी डॉ. जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह, और बायोकमेस्ट्री विभाग बरेली के बाईपास रोड निवासी डॉ. नरदेव पुत्र रामलखन गंगवार के साथ भदोही के संत रविदास नगर निवासी वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी और जूनियर स्टोर अधिकारी राकेश सिंह पुत्र कलुआ सिंह निवासी जीवनपुर थाना देहात बिजनौर स्कार्पियो से मंगलवार शाम को लखनऊ एक शादी में शामिल होने गए थे। 

    बुधवार तड़के सभी सैफई वापस जा रहे थे। स्कार्पियो डॉ . अनिरुद्ध चला रहे थे। तिर्वा के सिकरोरी गांव के सामने स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर जाकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

    हादसे में डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अनिरुद्ध, डॉ. नरदेव के साथ संतोष और राकेश सिंह की मौत हो गई, जबकि डॉ. जयवीर को गंभीर में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ होगा। स्वजन और सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सूचना दे दी है।

    इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश नागरिक हैं राहुल गांधी? इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, 19 दिसंबर को अगली सुनवाई