कन्नौज में एक ही रात में तीन मंदिरों में चोरी; मां कालिका देवी का मुकुट... हनुमान मंदिर से ढाई लाख उड़ा ले गए चोर
कन्नौज में चोरों ने एक ही रात में तीन मंदिरों को निशाना बनाया। मंदिरों के ताले तोड़कर दान पत्र से लाखों रुपये चोरी कर लिए। इसके अलावा मां का क्षत्र मुकुट व सोने की आंखें आदि चोरी कर ली। सीसीटीवी तोड़कर डीवीआर भी निकाल ले गए। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ (कन्नौज)। कन्नौज में चोरों ने एक ही रात में तीन मंदिरों को निशाना बनाया। मंदिरों के ताले तोड़कर दान पत्र से लाखों रुपये चोरी कर लिए। इसके अलावा मां का क्षत्र, मुकुट व सोने की आंखें आदि चोरी कर ली। सीसीटीवी तोड़कर डीवीआर भी निकाल ले गए।
फारेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किए हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। वहीं मंदिर में चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन भी किया।
चोरों ने दान पात्र भी काट दिए
छिबरामऊ सौरिख रोड पर मां कालिका देवी का मंदिर स्थित है। इस ऐतिहासिक मंदिर पर प्रतिदिन सैकड़ो भक्तों का आना सोता है। रविवार रात को चोरों ने मंदिर के ताले काट दिए। मंदिर के अंदर से मां की प्रतिमा पर लगा मुकुट, क्षत्र व सोने की आंखें निकाल ले गए। इसके अलावा दान पत्र भी काट दिए।
इसे भी पढ़ें- जालौन में नर्सिंग कॉलेज परिसर में पार्टी करना प्रिंसिपल समेत तीन को पड़ा भारी, शासन ने किया सस्पेंड; एक बर्खास्त
दान पात्रों में से लाखों रुपये चोरी हो गए
दान पात्र में लगे लाखों रुपये निकाल लिए। सीसीटीवी तोड़ कर डीवीआर निकाल ले गए। इसके बाद बगिया वाले बाबा हनुमान मंदिर पर वारदात की। वहां भी ताले काटकर दान पत्र चोरी कर लिया। करीब ढाई लाख रुपये दान पत्र में होने की बात कही गई है। कुछ रुपये मंदिर के बाहर भी पड़े मिले।
अकबरपुर में सिद्ध बाबा मंदिर को भी चोरों ने बनाया निशाना
इसके अलावा गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे के किनारे गांव अकबरपुर में स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर भी वारदात की। सोमवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो इस चोरी की घटना का पता चला।
मंदिर में चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन किया
मंदिर में चोरी की घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है। अधिवक्ताओं सहित हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम व सीओ को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। वहीं फारेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किए। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।