जालौन में नर्सिंग कॉलेज परिसर में पार्टी करना प्रिंसिपल समेत तीन को पड़ा भारी, शासन ने किया सस्पेंड; एक बर्खास्त
राजकीय नर्सिंग कॉलेज उरई में क्रिसमस पार्टी और एक छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। शासन ने कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीना कुमारी और उप प्राचार्य डॉ. उमा महेश्वरी को निलंबित कर दिया है। वहीं छात्रा से छेड़खानी के आरोपित संविदा शिक्षक भानु शर्मा की सेवा समाप्त कर दी गई है। जांच के बाद शासन ने यह कार्रवाई की है।

जागरण संवाददाता, उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन राजकीय नर्सिंग कॉलेज में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैंपस में पार्टी आयोजित कर नाच गाना करने व शिक्षक की ओर से एक छात्रा से छेड़खानी के मामले का संज्ञान लेते हुए शासन ने नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य और उप प्राचार्य को शनिवार को निलंबित कर दिया। छेड़खानी के आरोपित संविदा शिक्षक को कार्यमुक्त कर दिया गया है।
दोनों ही मामलों में जांच कराने के बाद आरोप सही पाए जाने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज कर कार्रवाई की संस्तुति की थी।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि शासन से शनिवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीना कुमारी, उप प्राचार्य डॉ. उमा महेश्वरी को निलंबित कर यहां से कार्यमुक्त करते हुए लखनऊ निदेशालय में अटैच कर दिया गया है। छात्रा से छेड़खानी व धमकाने के आरोपित संविदा शिक्षक भानु शर्मा की सेवा समाप्ति कर दी गई है, इसका पहले ही इस्तीफा लेकर आवास भी खाली कराया जा चुका है।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज में क्रिसमस-डे की पूर्व संध्या 24 दिसंबर की शाम को कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीना कुमारी व उनकी टीम की ओर से पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें आयोजित पार्टी के दौरान नाच गाना होने आदि की बात सामने आई थी। जानकारी पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच कराई तो यह मामला सही पाया गया था।
बीते बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस मामले में शासन को जांच से अवगत कराते हुए पत्र भेज कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की थी। वहीं नर्सिंग कॉलेज में करीब बीस दिन पहले एक छात्रा के साथ वहां के संविदा शिक्षक भानु शर्मा ने छेड़खानी कर दी थी, साथ ही धमकाया भी था। पीड़िता ने जब वहां की प्राचार्य से शिकायत की तो उन्होंने उसे अनदेखा कर दिया।
बाद में छात्रा ने एंटी रैगिंग पोर्टल पर इसकी शिकायत कर दी। इस मामले में शासन के आदेश पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने 11 जनवरी को संविदा शिक्षक से इस्तीफा लेते हुए उसका आवास खाली कराने के साथ शासन को जांच रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई की संस्तुति की थी।
जांच के बाद शासन ने को भेजी गई रिपोर्ट
यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बिना अनुमति पार्टी करने और नाच-गाना होने की शिकायत मिली। इस मामले की तीन सदस्यीय टीम से जांच कराई। जिसमें आरोप सही मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीना कुमारी, उप प्राचार्य डॉ. उमा महेश्वरी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति 15 जनवरी को शासन को पत्र लिख कर की थी।
18 जनवरी को शासन की ओर से नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य और उप प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया, साथ ही छात्रा से छेड़खानी के आरोपित संविदा शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश करते हुए इसका पत्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को मिला है। शिक्षक का इस्तीफा पहले ही ले लिया गया था, उसका आवास भी खाली कराया जा चुका है। प्राचार्य लखनऊ की रहने वाली हैं, उप प्राचार्य कोयंबटूर तमिलनाडु की रहने वाली हैं, शिक्षक राजस्थान का रहने वाला है।
मेडिकल कॉलेज उरई के प्राचार्य, डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया
नर्सिंग कॉलेज में बिना अनुमति क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पार्टी करने के मामले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शासन को कार्रवाई के लिए संस्तुति भेजी गई थी, वहीं कुछ दिन पहले यहां एक छात्रा के साथ संविदा में तैनात शिक्षक की ओर से अश्लील हरकत करने के मामले में भी कार्रवाई की संस्तुति भेजी जा चुकी थी, शासन की ओर से शनिवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य व उप प्राचार्य को निलंबित किया गया है, संविदा शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश है, इस संबंध में पत्र प्राप्त हो चुका है।
इसे भी पढ़ें: किसान सम्मान निधी को लेकर बड़ा अपडेट, आज ही करा लें ये काम, नहीं तो लाभ से रह जाएंगे वंचित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।