Updated: Sun, 12 Jan 2025 02:43 PM (IST)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य हो गया है। भारत सरकार ने नए साल 2025 से पोर्टल पर पंजीकरण न कराने वाले किसानों को योजना से बाहर रखने का फैसला किया है। किसान अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र ग्राम पंचायत भवन या स्वयं पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले जन सेवा केंद्रों पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, उरई। बिना पंजीकरण के अब किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा। भारत सरकार ने पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही किसानों को अवगत कराया है कि अपने नजदीक के जनसेवा केंद्र जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा लें। ताकि उनको बराबर किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता रहे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषकों को प्रदान की जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। नए वर्ष 2025 में भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण न कराने वाले कृषकों को अब प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा।
जन सेवा केंद्र पर जल्द कराए पंजीकरण
जनपद के कृषकों से यह अपील की जाती है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर शीघ्र ही अपना पंजीकरण करा लें। अपने ग्राम पंचायत भवन पर संबंधित पंचायत सहायक, लेखपाल तथा कृषि विभाग के कर्मचारी के माध्यम से अपना पंजीकरण कराया जा सकता है।
कृषकों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर स्वयं लाग-इन करके भी अपना पंजीकरण करने की सुविधा है। जनपद के सभी जन सेवा केंद्रों को निर्देश दिए गए है कि यदि कोई कृषक पंजीकरण के लिए आते है तो उनका पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।
इसके अतिरिक्त इस कार्य में लगाए गए पंचायत सहायक, लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि किसानों के पंजीकरण में किसी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी जन सेवा केंद्र संचालक द्वारा इस कार्य में रुचि नहीं ली जाती है कृषकों का सहयोग नहीं किया जाता है या किसी माध्यम से जन सेवा केंद्र की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित जन सेवा केंद्र का लाइसेंस निरस्त करते हुए कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
5050 किसानों का पंजीकरण पूरा
उन्नाव जिले के सफीपुर विकासखंड में कृषि गोदाम प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया में पोर्टल धीमा चलने के कारण कुछ समय लग सकता है, लेकिन सभी किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। कुल 47,865 किसानों में से अब तक 5,050 किसानों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। जो कि लक्ष्य का केवल 20 प्रतिशत है। उन्होंने किसानों से कार्यालय आकर केवाईसी पूरी कराने का अनुरोध किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।