नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 10 युवतियों से 50-50 हजार की ठगी, नौकरी न मिलने पर जमकर किया हंगामा
कन्नौज में स्टाफ नर्स की आउटसोर्सिंग नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 10 युवतियों से 50-50 हजार रुपये की ठगी हुई। नौकरी न मिलने पर युवतियों ने आरोपी की दुक ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जागरण कन्नौज। स्वास्थ्य महकमे में स्टाफ नर्स की नौकरी आउटसोर्सिंग से दिलाने के नाम पर युवतियों ने 50-50 हजार रुपये ठग लिए। रुपये लेने के बाद नौकरी नहीं लगी तो युवतियां भड़क गईं। आरोपित की दुकान पर पहुंचकर हंगामा किया। मामला कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सोमवार दोपहर काेतवाली रोड पर दुर्गा नगर में एक क्लीनिक पर करीब 10 युवतियां और कुछ ग्रामीण पहुंचे। युवतियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
युवतियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपित युवक ने स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के पद पर आउटसोर्सिंग से नौकरी दिलाने के नाम पर 50-50 हजार रुपये ले लिए थे। नौकरी लगने के बाद एक लाख 20 हजार रुपये और देने थे।
नौकरी नहीं लगी और करीब छह माह से आरोपित टहला रहा है। हंगामे को लेकर मामला काेतवाली पहुंचा। आरोपित ने 30-30 हजार रुपये लौटाने का भरोसा दिया। तब मामला शांत हो सका। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।