प्रेमिका से मिलने की सनक, प्रेमी ने बच्चे पर बंदूक तान 8 घंटे बंधक बनाया, मुठभेड़
कन्नौज में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के दूरी बनाने पर उसके छह वर्षीय बच्चे को घर में बंधक बना लिया। मुंह में कारतूस दबाकर और कनपटी पर तमंचा तानकर बैठ गया। सीओ छिबरामऊ के पहुंचने पर युवक ने अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग की। आठ घंटे तक बंधक बनाने के बाद मुठभेड़ में उसे पकड़ा गया।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। कन्नौज प्रेमिका के साथ न रहने से मना करने पर युवक ने खौफनाक कदम उठाया। घर में घुसकर विवाहित प्रेमिका के बेटे को बंधक बनाकर युवक खुद की कनपटी पर तमंचा तानकर बैठ गया। पुलिस अधिकारियों के नजदीक पहुंचने पर बच्चे को गोली मारकर आत्महत्या की धमकी दी। आरोपित चीख-चीखकर प्रेमिका को बुलाने की मांग कर रहा था।
आठ घंटे बाद पुलिस ने आरोपित के चंगुल से बेटे को मुक्त कराने में सफल हुई। पुलिस मुठभेड़ में बाएं पैर में गोली लगने से घायल हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एसओजी प्रभारी देवेश पाल के हाथ में चोट लग गई।
दोनों के बीच प्रेम प्रसंग
कस्बा स्थित कांशीराम कालोनी निवासी अर्चना के पति संजय उर्फ संजू की चार साल पूर्व कैंसर से मौत हो गई थी। अर्चना घर पर परचून की दुकान चलाती है। जबकि उसके तीन बच्चे 18 वर्षीय देव, 16 वर्षीय बेटी प्रीती और आठ वर्षीय प्रांशु अक्सर मुहल्ला जेरकिला में रहने वाले बाबा वीरेंद्र और दादी राजकुमारी के साथ रहते थे। एक साल पूर्व से अर्चना की तालग्राम थाना के सलेमपुर निवासी दीपू चक से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था।
कोर्ट मैरिज भी की
दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और साथ में रहने लगे। 11 सितंबर को दीपू और अर्चना के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद से अर्चना ने दीपू से मिलना बंद कर दिया था। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे दीपू कांशीराम कालोनी अर्चना से मिलने पहुंचा था। अर्चना के न मिलने पर उसने प्रीती और प्रांशु को बंधक बना लिया। इस दौरान चकमा देकर प्रीती बाहर निकल आई, तो प्रांशु को उसने गोद में बैठा लिया।
बच्चे को सकुशल बरामद कर घर से बाहर निकाल कर दौड़ता सिपाही। जागरण
बच्चे को मार खुद आत्महत्या की धमकी
इसके बाद दीपू अपनी कनपटी पर तमंचा तानकर बैठ गया। इस दौरान उसने एक कारतूस अपने मुंह में दबा लिया और बार-बार अर्चना को फोन करने लगा। मकान का दरवाजा खुला होने से बाहर से स्थानीय लोगों ने घटना देखकर पुलिस को सूचना दी। इससे एएसपी अजय कुमार, सीओ सुरेश कुमार और प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने जब नजदीक जाकर दीपू को समझाने का प्रयास किया, तो वह तमंचा तानकर बच्चे की हत्या कर खुद को भी गोली मारने की धमकी देने लगा।
भीड़ को रोकने के लिए मौजूद पुलिस फोर्स। जागरण
प्रेमिका नहीं पहुंची
इस दौरान दीपू चीख-चीख कहने लगा कि उसने प्रेमिका से शादी की है। अब उसने मिलना बंद कर दिया है। इससे उसकी प्रेमिका को बुलाया जाए। इधर मामला बढ़ता देखकर अर्चना लापता हो गई। सीओ ने जब अर्चना को फोन से बात की, तो उसने मौके पर पहुंचने की बात कही, लेकिन वह नहीं पहुंची।
रात करीब 7.8 बजे एसओजी प्रभारी देवेश पाल ने मकान के अंदर दाखिल हुए। गोली मारने की धमकी देने पर दीपू बच्चे को छोड़कर दूसरे कमरे में घुस गया। बच्चें को सुरक्षित करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद 7.15 बजे एसओजी टीम से हुई मुठभेड़ के दौरान दीपू के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी अजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में दीपू घायल हुआ है। इस दौरान एसओजी प्रभारी देवेश पाल के हाथ में हल्की चोट आई है।
छावनी में तब्दील हुई कांशीराम कालोनी, सहम गए लोग
सनकी युवक की ओर से पत्नी के बच्चे को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी के बीच पुलिस ने कांशीराम कालोनी को छावनी में तब्दील कर दिया। वारदात से लोग सहमे हुए नजर आए। वहीं कालोनी के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा थी। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।