कन्नौज में दर्दनाक हादसा: डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला के सिर पर चढ़ा डंपर का पहिया; मची चीख-पुकार
कन्नौज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तिर्वा-कन्नौज रोड पर आशा ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जागरण कन्नौज। डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार मां की मौत हो गई और बेटा जख्मी हो गया। टक्कर लगने के बाद डंपर लेकर चालक भाग गया। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
ठठिया थाना क्षेत्र के गुरौली गांव निवासी 55 वर्षीय बेबी बेगम पत्नी स्व. अनवार खां गुरुवार को अपने बेटे 24 वर्षीय नायाब खां के साथ बाइक से मायके कन्नौज के फरिखापुर गांव जा रहीं थीं।
तभी तिर्वा-कन्नौज रोड पर ईशन नदी पुल के पास आशा कोल्ड स्टोरेज के सामने पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक समेत नायाब फुटपाथ पर जा गिरे और बेबी बेगम रोड पर ही गिर गईं।
हादसे में बेबी के सिर पर डंपर का पहिया चढ़ गया और उनकी मौके पर ही मौत हाे गई। नायाब जख्मी हो गए। राहगीरों ने पुलिस की मदद से घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और शव मोर्चरी में रख दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।