Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM ने झांसी रेलवे स्टेशन की इमारत को राजसी स्वरूप में बनाने की दी मंजूरी, 2024 से शुरू होगा निर्माण कार्य

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 03:32 PM (IST)

    वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए भारतीय रेलवे ने इसे राजसी स्वरूप देने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पुरानी बिल्डिंग तोड़कर उसके स्थान पर नई इमारत को आकार देने के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी तैयार कर ली गयी है। मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा ने डीपीआर का अवलोकन कर उसे मुख्यालय भेजने की तैयारी शुरू कर दी।

    Hero Image
    'वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन' को राजसी स्वरूप देने की मंजूरी

    जागरण टीम, झांसी: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए भारतीय रेलवे ने इसे राजसी स्वरूप देने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पुरानी बिल्डिंग तोड़कर उसके स्थान पर नई इमारत को आकार देने के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी तैयार कर ली गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन की नई बिल्डिंग निर्माण में कई कार्यालयों होंगे ध्वस्त

    बुधवार को मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा ने डीपीआर का अवलोकन कर उसे मुख्यालय भेजने की तैयारी शुरू कर दी। प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, स्टेशन की नई बिल्डिंग निर्माण में जीआरपी थाना, ऑयल डिपो से लेकर स्टेशन के सामने बनी (एमएफसी) मल्टिफंक्शनल कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग भी ध्वस्त की जाएगी। इसके अलावा कई और रेल कार्यालय भी इस ध्वस्तीकरण की जद में आएंगे।

    अगले साल से शुरू होगा निर्माण कार्य

    अमृत भारत योजना के तहत छोटे स्टेशनों को सुन्दर और सुविधाजनक बनाने के साथ ही झांसी स्टेशन की नई इमारत का निर्माण अगले वर्ष से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही बुन्देलखण्ड के लोगों को भी रेलवे की ओर से कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने झांसी रेलवे स्टेशन की इमारत को राजसी स्वरूप में बनाने को स्वीकृति दी है, जिसकी लागत अभी 650 करोड़ रुपये आंकी गई है।

    रेलवे भूमि का ड्रोन से निरीक्षण

    प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद से रेलवे ने इस काम को प्राथमिकता पर लेते हुए डीपीआर बनाने के लिए निजी कंपनी को टेंडर दिया था, जिसने स्टेशन की पुरानी इमारत के साथ ही परिक्षेत्र व सड़क के दूसरी ओर स्थित रेलवे की भूमि का ड्रोन से निरीक्षण करने के साथ ही फोटोग्राफी भी कराई। इसके बाद स्टेशन की मुख्य इमारत के साथ ही बाहरी क्षेत्र में विकसित की जाने वाली यात्री सुविधाओं का खाका खींचा।

    झांसी के मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि 2024 से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन की नई इमारत का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए आगामी 6 माह में टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और फिर कार्यदायी संस्था का निर्धारण होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण खजुराहो स्टेशन का डीपीआर भी मुख्यालय को भेज दिया गया है।

    इन्होंने कहा ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के रीडेवेलपमेंट का डीपीआर तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है, स्टेशन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही खजुराहो स्टेशन के रीडेवेलपमेंट का भी डीपीआर मुख्यालय भेज दिया गया है।’

    यह मिलेंगी सुविधाएं

    नये स्वरूप में विकसित स्टेशन पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के लिए व्यवस्था होगी। इसमें गेमिंग, रेस्टोरेंट, पे-एंड यूज वेटिंग एरिया, लिफ्ट, स्लीपिंग एरिया आदि शामिल होंगे। इसके अलावा बच्चों के लिए टॉय ट्रेन की व्यवस्था भी की जाएगी।

    यह भवन भी होंगे ध्वस्त

    आरपीएफ थाना, पार्सल कार्यालय, जीआरपी थाना, पोस्ट आफिस, चित्रा चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर बना ऑयल डिपो, स्टेशन के सामने बनी सेंट्रल प्लेस एमएफसी बिल्डिंग। यह सभी सुविधाएं दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित की जाएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner