Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण का 43 सेकेंड का नया वीडियो आया समाने, दिखी दिव्य और भव्य झलक
Ram Mandir अयोध्या में राम मंदिर के साथ रामलला की दिव्य मूर्तियां बनने का काम तेजी से चल रहा है। जैसे जैसे मंदिर पूर्णता की ओर बढ़ रहा है भक्तों के मन में श्रद्धा का भाव भी उतनी ही तेजी के साथ प्रबल हो रहा है। मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं।

अयोध्या, जेएनएन। राजा राम की नगरी अयोध्या में दिव्य और भव्य राम मंदिर का निर्माण धीरे-धीरे पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। हिंदू परिषद के नेता और उपाध्यक्ष और वर्तमान में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव के रूप में कार्यरत चंपत राय ने ट्विटर हैंडल से 43 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है।
इस वीडियो में राम मंदिर की सुंदर अप्रतिम और अद्भुत झलक दिखाई दी है। वीडियो की शुरुआत मंदिर की सीढ़ियों से होती है और धीरे-धीरे वीडियो में समाने का भाग नजर आता है। जिसमें मंदिर की सुंदर इमारत नजर आ रही है। जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है वीडियो में मंदिर के स्तंभों पर बनी मूर्ति और नक्काशी पर काम करते हुए कारीगर नजर आ रहे हैं। छेनी हथौड़ी की मार से कारीगर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। वीडियो में मंदिर की दीवारो, छतों पर बनाई गई सुंदर कलाकृति नजर आ रही हैं। वीडियो के अंत में मंदिर का गर्भगृह भी दिखाई देता है। अंत में मंदिर के अंदर लगी धर्म ध्वजा भी नजर आती है।
हरि अनंत हरि कथा अनंता।
कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता॥
रामचंद्र के चरित सुहाए।
कलप कोटि लगि जाहिं न गाए॥ pic.twitter.com/CKsgBdv5Qa
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) July 27, 2023
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने इन लाइनों के साथ ट्वीट किया वीडियो
हरि अनंत हरि कथा अनंता।
कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता॥
रामचंद्र के चरित सुहाए।
कलप कोटि लगि जाहिं न गाए॥
वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है भजन
रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम ॥ सुंदर विग्रह मेघश्याम गंगा तुलसी शालग्राम ॥ भद्रगिरीश्वर सीताराम भगत-जनप्रिय सीताराम ॥ जानकीरमणा सीताराम जयजय राघव सीताराम ॥ रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम ॥ रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम ॥
जनवरी में 10 दिन दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र होगी रामनगरी
अगले वर्ष जनवरी माह में 10 दिनों तक रामनगरी दुनियाभर के आकर्षण का केंद्र होगी। कारण भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रस्तावित समारोह। इसी के दृष्टिगत अगले वर्ष की 14 से 24 जनवरी तक जिले के ज्यादातर होटल-धर्मशाला बुक हो चुके हैं। देश भर के मीडिया व अन्य संस्थानों से जुड़े लोग अभी से होटल व धर्मशाला की बुकिंग सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं। हालांकि, जनवरी के अधिकांश दिनों में होटल व धर्मशाला बुक हो चुके हैं।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मकर संक्रांति से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन करेगा। माना जा रहा है कि यह समारोह नौ दिनों तक चलेगा। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। समारोह के साक्षी बनने के लिए देशभर के लोग उत्सुक हैं। वीवीआइपी के साथ आम श्रद्धालुओं में भी इस महोत्सव को लेकर अभी से ही उत्साह दिखने लगा है।
होटल व्यवसायी भी इस अवसर की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। होटल कारोबारी शरद कपूर कहते हैं कि जनवरी में सबसे ज्यादा 14 से 24 जनवरी के बीच बुकिंग रही है। इस अवधि में अधिकांश कमरे बुक हो चुके हैं। होटल कारोबारी मनीष शाही कहते हैं कि 25 से 30 जनवरी के बीच भी बुकिंग लगातार आ रही है। उन्होंने बताया कि जनवरी में होटल्स और धर्मशालएं आम लोग भी बुक करा रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।