Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मायावती ने अपने पुराने गढ़ में एक बार फिर बुंदेलखंड राज्य बनाने का क‍िया समर्थन, कहा- बसपा के बगैर नहीं बन पाएगी केंद्र में सरकार

    Updated: Wed, 15 May 2024 09:52 AM (IST)

    मायावती ने अपने पुराने गढ़ में वापसी की राह बनाते हुए एक बार फिर बुंदेलखंड राज्य बनाने का समर्थन किया। जालौन और झांसी लोकसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र की सत्ता में भाजपा इस बार आसानी से नहीं आ पाएगी। गरीबों व मध्यम वर्गीय लोगों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया।

    Hero Image
    बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती। - फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, झांसी। बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों में बसपा को प्रदेश में तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश करते हुए सत्तापक्ष व विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार बसपा के बगैर केंद्र में किसी की सरकार नहीं बन पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने अपने पुराने गढ़ में वापसी की राह बनाते हुए एक बार फिर बुंदेलखंड राज्य बनाने का समर्थन किया। जालौन और झांसी लोकसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र की सत्ता में भाजपा इस बार आसानी से नहीं आ पाएगी। गरीबों व मध्यम वर्गीय लोगों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया।

    उन्होंने कहा कि बसपा को केंद्र में आने से रोकने के लिए सभी दल मिल चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन पर उन्होंने कहा कि राशन आरएसएस और भाजपा का नहीं है। बसपा अध्यक्ष ने अलग बुंदेलखंड राज्य का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार वादा कर रही है, लेकिन बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बहुजन समाज पार्टी आज भी कटिबद्ध है।

    यह भी पढ़ें: UP Politics : 'जब मैं मुख्यमंत्री थी तब लखनऊ में'...'इस वजह से चल रही है बसपा पार्टी'- मायावती ने किया बड़ा खुलासा

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: खरगे-अखिलेश की मुलाकात आज, तय करेंगे चुनावी रणनीति; केजरीवाल के आने का कार्यक्रम टला