Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस जिले में नकाबपोश महिलाओं की नो-एंट्री, दुकानों पर चेहरा दिखाकर खरीदारी करने की अपील

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 09:17 AM (IST)

    झांसी के सीपरी बाजार के सर्राफा व्यापारियों ने नकाबपोश महिलाओं के खरीदारी पर रोक लगा दी है। अब आभूषण खरीदने के लिए महिलाओं को अपना चेहरा दिखाना होगा। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    चेहरा खोलकर करें खरीदारी, नकाबपोश महिलाओं की नो-एंट्री

    जागरण संवाददाता, झांसी। अब बुर्का और घूंघट की ओट में झांसी के दुकानदारों को चपत लगाना आसान नहीं होगा। आभूषणों को लेना है तो बगैर बुर्का और घूंघट के आना होगा। कैमरे पर चेहरा देखने के बाद ही ज्वैलर गहने, जेवर की खरीद-फरोख्त की अनुमति देगा।

    ऐसा सीपरी बाजार की हर सर्राफा की दुकान पर होगा। ज्वैलर्स ने इस आशय की अपील दुकानों के बाहर चस्पा कराई है और पुलिस ने भी इस पर सहमति जता दी है।

    सीपरी बाजार सराफा व्यापार मंडल की पहल पर बाजार में लगभग सभी ज्वैलर्स की दुकानों पर यह अपील चस्पा कर दी गई। इस अपील को जिले के अन्य बाजारों में व्यापारियों से बातचीत करके प्रारंभ कराने की कोशिश है।

    सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय सोनी का कहना है कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति की महिलाएं चेहरा ढककर खरीदारी करने के नाम पर आती हैं और वारदात कर चली जाती हैं।

    दुकान के कैमरे में वारदात तो कैद रहती है, मगर अपराधी का चेहरा नहीं दिखता। ऐसे में पुलिस से महिलाओं बिना पर्दा खरीदारी करने की अपील को चस्पा करने की अनुमति मांगी थी।

    यह भी पढ़ें- 'मुस्लिम महिला का बुर्का हटाना गरिमा-व्यक्तिगत सम्मान का उल्लंघन', महबूबा-रुहुल्ला ने की CM नीतीश की कड़ी निंदा